bahubhashi.blogspot.com
25 अगस्त 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
*सम्यक दर्शन कार्यशाला 2025– बैनर अनावरण*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप) और समण संस्कृति संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित *सम्यक दर्शन कार्यशाला* के बैनर का अनावरण तेरापंथ युवक परिषद्, गंगाशहर द्वारा तेरापंथ भवन, गंगाशहर के प्रांगण में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी के सानिध्य में करवाया गया||
*बैनर का अनावरण अभातेयुप से कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष बाफना, अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लुणिया, संकाय से क्षेत्रीय संयोजिका कविता चोपड़ा ने किया।**
*मुनि श्री कमल कुमार जी* ने अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुवे कहा कि "इस वर्ष मे आचार्य भिक्षु का 300 वां जन्म त्रिशताब्दी का विशिष्ट अवसर है| देश भर में हजारों श्रावक श्रविका गण इससे जुड़ रहे. इस वर्ष हर घर से प्रतिभागी जुड़े, ऐसा प्रयास हो | उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ कि देश भर से अभी तक 6000 से अधिक श्रावक श्रविका जुड़ चुके हैँ.|"
इस अवसर पर कार्यशाला की विस्तृत जानकारी तेयुप गंगाशहर के अध्यक्ष और अभातेयुप समिति सदस्य ललित राखेचा ने दी और कहा कि यह कार्यशाला 9 सितम्बर 2025 - 23 सितम्बर 2025 के मध्य आयोजित होगी। इसकी फाइनल परीक्षा 2 अक्टूबर, 2025 को ऑनलाइन माध्यम से होगी|
तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि "अच्छी संख्या में श्रावक समाज जुड़ रहा है| इस परीक्षा का पाठ्यक्रम आचार्य भिक्षु पुस्तक है|"
आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री दीपक आँचलिया, उपाध्यक्ष किशन बेद महासभा के कार्यकारिणी सदस्य भैरुदान सेठीया,श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर के मंत्री जतन संचेती, धर्मेंद्र डाकलिया, मनोज सेठीया, तेयुप उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा,अणुव्रत समिति गंगाशहर के अध्यक्ष करनीदान रांका, मंत्री कन्हैया लाल बोथरा, कार्यशाला के गंगाशहर
तेयुप प्रभारी रोहित बैद आदि विशिष्ट जन भी उपस्थित थे |
0 Comments
write views