Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

एडीएम प्रशासन ने संतोषनगर और जागणवाला ग्राम पंचायतों में लगे शिविरों का किया औचक निरीक्षण

एडीएम प्रशासन ने संतोषनगर और जागणवाला ग्राम पंचायतों में लगे शिविरों का किया औचक निरीक्षण 


तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
10 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


*पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाड़ा*

*एडीएम प्रशासन ने संतोष नगर में फीडर से इंटर कनेक्शन मौके पर करवाया, बिजली सप्लाई भी तत्काल करवाई शुरू*

बीकानेर, 09 जुलाई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबंल पखवाड़ा के जिला नोडल अधिकारी और एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने बुधवार को बज्जू की ग्राम पंचायत संतोषनगर और जागणवाला का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत संतोषनगर के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने श्री कुमावत को ज्ञापन दिया कि ग्राम जागणवाला में 33/11 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन फीडर से इन्टर कनेक्शन का कार्य शेष है। इस पर कुमावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अविलंब सप्लाई शुरू करने के सख्त निर्देश दिए। विभागीय टीम ने तत्काल इंटर कनेक्शन कर बिजली सप्लाई शुरू कर मौके पर ही एडीएम प्रशासन को रिपोर्ट किया। इंटर कनेक्शन का कार्य तत्काल होने पर ग्राम वासियों के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।   

एडीएम प्रशासन कुमावत ने शिविर में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान राजस्व कार्मिकों को खाता विभाजन, सीमाज्ञान इत्यादि कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वन विभाग के कार्मिकों को शिविर में ही अधिक से अधिक पौध वितरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुमावत ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत एक वर्षीय बालिका का जन्मोत्सव मनाते हुए चिकित्सा अधिकारियों के साथ बच्ची का जन्मदिन केक कटवाया।  

ग्राम पंचायत जागणवाला मे शिविर निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए  कुमावत ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अधिकाधिक पशुओं के टीकाकरण करने संबंधी निर्देश दिए। विद्युत और पीएचईडी के अधिकारियों को शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। ताकि लोगों को बारिश के मौसम में बिजली, पानी इत्यादि को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना आए। श्री कुमावत ने ग्राम पंचायत जागणवाला शिविर में खाद्यान्न सामग्री की किट भी वितरित की गई। 

एडीएम प्रशासन कुमावत के शिविर निरीक्षण के दौरान एसडीएम संदीप चौधरी, तहसीलदार बिहारी लाल रैगर, नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित, मदन सिंह यादव, एडीएम प्रशासन के पीए शिव कुमार व्यास समेत अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments