Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : मौका देखे बिना जारी किए आदेश...! उद्यमियों में रोष, नो एंट्री के आदेशों की हो पुनः समीक्षा : पचीसिया

बीकानेर : मौका देखे बिना जारी किए आदेश...! उद्यमियों में रोष,
नो एंट्री के आदेशों की हो पुनः समीक्षा : पचीसिया

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
10 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : मौका देखे बिना जारी किए आदेश...! उद्यमियों में रोष,
नो एंट्री के आदेशों की हो पुनः समीक्षा : पचीसिया
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने जिला कलक्टर को सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में भारी वाहनों के लिए लगाई गई नो एंट्री की पुन समीक्षा करवाने बाबत ज्ञापन भिजवाया । ज्ञापन में बताया गया कि 20 जून 2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की गीटिंग में आप द्वारा बिना मौका निरीक्षण एवं आदेश के विश्लेषण किये बिना भारी वाहनों के लिए नो एंट्री के आदेश जारी कर दिए जिसका सीधा प्रभाव उत्पादन व आपूर्तियों के साथ साथ जिले के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों पर पड़ा है। नई व्यवस्था के पश्चात भारी वाहनों का बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र, करणी औद्योगिक क्षेत्र, अनाज मंडी, फल व सब्जी मंडी तथा राजीबाजार औद्योगिक क्षेत्र आना जाना ही बंद हो जाएगा। इन स्थानों पर आने के लिए वाहनों को बेवजह टोल देकर व लगभग 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी जिससे आयातित माल का भाड़ा भी इकाइयों को अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। बीकानेर में लगभग 500 से भी ज्यादा वाहन बीकानेर की औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों में माल लेकर आते हैं और इनको नो एंट्री पर रोक लिए जाने से मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति भी बन जायेगी और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहेगी। साथ ही जो माल रात के समय इकाइयों के दरवाजे पर पहुंचता है उस माल को खाली करवाने के लिए श्रमिक मिलना भी मुश्किल हो जायेगे और इसका सीधा सीधा असर श्रमिक वर्ग की दैनिक मजदूरी पर भी पड़ेगा। जहां एक और राज्य सरकार प्रदेश के उद्योग व व्यापार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी और बिना मौके का आंकलन किये ऐसे आदेश जारी करना औद्योगिक व व्यापारिक हितों के लिए कुठाराघात होगा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments