Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जरा सामने तो आओ छलिए 7 जुलाई को

जरा सामने तो आओ छलिए 7 जुलाई को

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com 
  3 जुलाई 2025 गुरूवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

जरा सामने तो आओ छलिए 7 जुलाई को अमन कला केंद्र 7 जुलाई को टाऊन हाल बीकानेर में शाम 7 बजे गीतकार पंडित भरत व्यास की 43 वी पुण्यतिथि व चरित्र अभिनेता बी एम व्यास की स्मृति में कार्यक्रम जरा सामने तो आओ छलिए आयोजित किया जायेगा केंद्र अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व श्री मति यामिनी जोशी पुत्री बी एम व्यास करेंगे विशिष्ट अतिथि नारायण बिहानी एम आर मुगल संजय सांखला डॉ नरसिंह बिनानी डॉ प्रवीण चतुर्वेदी मो सदीक चौहान डॉ हिमांशु दाधीच डॉ दिनेश शर्मा डॉ हरमीत सिंह डॉ अजय जोशी समुद्र सिंह राठौड़ नरेंद्र नांद सिंह संजीव एरन एम आर कुकरेजा होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के गायक कलाकार पण्डित भरत व्यास के लिखें गीत व बी एम व्यास की फिल्मों के गीत पेश करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे प्रवेश फ्री रहेगा



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments