भाजपा नेताओं ने नन्दी गोशाला में मनाया प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का जन्मदिन
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
3 जुलाई 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
भाजपा नेताओं ने नन्दी गोशाला में मनाया प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का जन्मदिन
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का जन्मदिन आज भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अगुवाई ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया आज राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में नंदी गौशाला में गायों को गुड देकर ओर गोशाला में चारा डलवाकर मनाया ओर मदन राठौड़ के दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नारायण चोपड़ा, ओबीसी जिलाध्यक्ष राजाराम सिंगड, कौशल शर्मा, दीपक पारीक, जितेंद्र राजवी, चन्द्र मोहन जोशी, हनुमान सिंह, सांगीलाल गहलोत, प्रकाश मेघवाल, दिनेश चौहान, प्रेम गहलोत, विशाल गोलछा, कमल गहलोत, दीपक यादव, वीरेंद्र करल, अंकित तंवर, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, मुकेश ओझा, गोपाल अग्रवाल, रघुवीर कुमावत, हुलास भाटी, मदन सियाग, राजकुमार मारु, सरिता नाहटा, उपासना जैन, जीवराज गहलोत, संतोष तापड़िया, अमरचंद वर्मा, स्वाति छाजेड़, श्याम मांडन, भरत सैन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments
write views