Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रोजगार आवेदन : बेरोजगार ड्रॉप आउट युवाओं से राजक्विक, सक्षम एवं समर्थ योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

रोजगार आवेदन : बेरोजगार ड्रॉप आउट युवाओं से राजक्विक, सक्षम एवं समर्थ योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

bahubhashi.blogspot.com 
  24 जून 2025 मंगलवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  


रोजगार आवेदन : बेरोजगार ड्रॉप आउट युवाओं से राजक्विक, सक्षम एवं समर्थ योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

बीकानेर, 24 जून। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार ड्रॉपआउट युवाओं से राजक्विक, सक्षम एवं समर्थ योजनान्तर्गत विभिन्न कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवासीय कोर्स में युवाओं के रहने एवं खाने की व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेगी। निगम के जिला प्रबन्धक विवेक शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा इन पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। 
1. एसिस्टेंट कंप्यूटर हार्डवेयर कम रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (आवासीय), उदासर
2. टेलर चिल्ड्रन, लेडीज एवं जेंट्स (गैर आवासीय), उदासर
3. कोरियर एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन (गैरआवासीय), नोखा 
4. पूजक अर्चक (आवासीय एवं गैर आवासीय), गोगा गेट 
5. इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशन आर्किटेक्ट (गैर आवासीय), लूणकरणसर



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments