bahubhashi.blogspot.com
25 जून 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 27 जून 2025 को निकलेगी
बीकानेर
भगवान जगन्नाथ मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया 27 जून को शाम 6: बजे भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा अणचाबाई अस्पताल के सामने निज मंदिर से रवाना होगी पूरे गाजे बाजे के साथ जो कोटगेट के.ई.एम.रोड़ चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचेगी
रथयात्रा की पूरी तैयारियां हो चुकी है आज भगवान जगन्नाथ मन्दिर मे साफ सफाई का अभियान भी चलाया गया था पूरे मन्दिर मे साफ सफाई की गई ताकि आने वाले भक्तो को परेशानी ना हो ये रथयात्रा हर साल
भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू)
के सान्निध्य मे निकाली जाती है सभी भक्तों से आह्वान किया गया है कि इस रथयात्रा मे ज्यादा से ज्यादा शामिल हों भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लेवे (धन्यवाद)
*खबरों में*
#bikaner, #jagannathtemple, #Yatradham,

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views