खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
बिजली बंद रहेगी : बुधवार को बीकानेर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
आवश्यक कार्यों के चलते बुधवार 23 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इनमें पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बगीची, नथुसर कुआ भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड की बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बगीची के पास का एरिया, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, लक्ष्मी ऊन मील का क्षेत्र शामिल है।
0 Comments
write views