खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
गंगाशहर , 31 मार्च। तेयुप गंगाशहर की ज्ञानशाला ज्ञानार्थी दीपंकर छाजेड़ के 8 की तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान कार्यक्रम रविवार सुबह 7 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि द्वारा पारिवारिकजन की उपस्थिति में जैन संस्कारक पीयूष लूणीया और रोहित बैद ने उत्साहवर्धक जैन मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।तेरापंथ महासभा के संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़, गंगाशहर तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अमर चन्द सोनी और गणमान्य जन की उपस्थिति रही. सभी लोगो ने तप की अनुमोदना की। सहज ही इस अवसर पर साधु साध्वियों का आगमन हुआ और उन्होंने मंगलपाठ सुनाया ।
0 Comments
write views