Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : ये टोला घूम-घूमकर करता है सफाई, लगातार हर रविवार




खबरों में बीकानेर 

बीकानेर : ये टोला घूम-घूमकर करता है सफाई, लगातार हर रविवार 

बीकानेर में पॉश कॉलोनियों में रहने वाले उच्च पदों पर सेवारत संभ्रांत परिवारों के युवक युवतियां अपनी टीम बनाकर बीते कुछ वर्षों से हर रविवार को सुबह-सुबह घूम घूम कर शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान चला रहे हैं। 

बीते 10 नवम्बर से यह टीम लगातार हर रविवार फोर्ट स्कूल मैदान के भ्रमण पथ पर सफाई अभियान को अंजाम दे रही है।




10 नवम्बर से लगातार हर रविवार चल रहा फोर्ट स्कूल मैदान के भ्रमण पथ पर सफाई अभियान -


टीम ऑवर फॉर नेशन पिछले एक माह से फोर्ट स्कूल के पीछे भ्रमण पथ पर हर रविवार सफाई अभियान चला रहा है. ca सुधीश शर्मा ने बताया की वहाँ अभियान अभी एक दो रविवार और चलेगा. भ्रमण पथ पर आने वाले लोग भी वहाँ हुई सफ़ाई को महसूस करने लगे है. टीम के साथ स्थानीय निवासी भी इस मुहिम में जुटे हुए है.


आज भी एक ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा निकाला गया.
प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं झाड़िओ को रास्ते से हटाया गया. बैंक सर्विस से रिटायर हुए श्री वाई के शर्मा स्थानीय निवासियों के साथ टीम ऑवर फॉर नेशन का हौसला बढ़ाते दिखाई देते है.
टीम जिस भी जगह अभियान चलाती है वहाँ जब तक पूर्ण परिसर साफ़ ना हो जाए तब तक पीछे नहीं हटती है.
पिछले 9 वर्ष से हर मौसम में हर रविवार टीम कहीं ना कहीं सफ़ाई करती दिखाई देती है.टीम किसी प्रकार से कोई भी दान, चंदा या शुल्क नहीं लेती.ट्रेक्टर सहित सभी औजार भी टीम के स्वयं के है . नगर निगम ने स्वच्छता मिशन के तहत टीम को बीकानेर का स्वच्छता एम्बेसडर भी नियुक्त किया है.


टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, , वंदना शर्मा,बसंत, सोनी शर्मा, कपिला शर्मा ,CA वसीम राजा, , गौतम, डॉ विशाल मालिक,भवानी सिंह राजपुरहित, अरुण चम आदित्य बिहानी, अरमान , रमेश उपाध्याय, शनीला ख़ान,वाई के शर्मा, व अन्य बहुत लोग 
उपस्तिथ थे.

Post a Comment

0 Comments