Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : डेंगू नियंत्रण व एनसीडी को लेकर हुआ मंथन


















-बीकानेर : डेंगू नियंत्रण व एनसीडी को लेकर हुआ मंथन 


*खबरों में बीकानेर*









-




-



-








-
📝बीकानेर : डेंगू नियंत्रण व एनसीडी को लेकर हुआ मंथन 


-

-बीकानेर ब्लॉक की स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में डेंगू नियंत्रण व एनसीडी को लेकर हुआ मंथन

बीकानेर, 21 नवंबर। पंचायत समिति बीकानेर के सभागार में खंड बीकानेर की मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

 बैठक में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा डेंगू नियंत्रण गतिविधियों, एनसीडी कार्यक्रम में 75/25 स्क्रीनिंग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, आभा आईडी, एमओ पोर्टल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। 


एएनएम आशाओ का पुनः अनुखीकरण किया गया। जिला टीबी अधिकारी डॉ सीएस मोदी ने टीबी स्क्रीनिंग, स्पूतम जांच व निश्चय पोषण योजना को लेकर जारी गतिविधियों की सेक्टर वार समीक्षा की। 



इससे पूर्व ब्लॉक सीएमओ डॉ रमेश कुमार गुप्ता ने ए, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां वाउचर योजना, बायोमेडिकल वेस्ट नियंत्रण सहित प्रत्येक योजना कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य सेवा को लेकर अस्पताल वार प्रगति की समीक्षा की और आवश्यकता अनुसार सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष कर डेंगू नियंत्रण तथा फ्लैगशिप योजनाओं में उपलब्धि बढ़ाने पर जोर दिया। 


आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव द्वारा डेंगू नियंत्रण को लेकर जारी गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कल्ला ने समस्त कार्यक्रमों की तुलनात्मक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। 


बैठक में एनसीडी प्रकोष्ठ से मोनिका शर्मा व गिरधर गोपाल किराडू द्वारा एनसीडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जानकारी दी गयी। साथ ही पुनीत कुमार रंगा ने आशाओ को कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग एवं फॉलो अप पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया। 


इस अवसर पर ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर डॉ सुरेश कुमार स्वामी, ब्लॉक लेखा सहायक दीपक गोदारा व सांख्यिकी प्रकोष्ठ से सूर्य प्रकाश सहित समस्त सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments