symbolic images 🖕
-सुविख्यात वास्तुकार सर हाफ़िज कांट्रैक्टर का बीकानेर में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम एवं ई-लाइब्रेरी निर्माण कार्य में सेवाएं देना गर्व की बात
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
- सुविख्यात वास्तुकार सर हाफ़िज कांट्रैक्टर का बीकानेर में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम एवं ई-लाइब्रेरी निर्माण कार्य में सेवाएं देना गर्व की बात
बीकानेर के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार। आपके प्रयासों से बीकानेर में तीस करोड़ रुपए की लागत से ई लाइब्रेरी और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम की नीव रखी गई है।
सांसद के सरल व्यक्तित्व से प्रभावित होकर देश दुनिया के सुविख्यात वास्तुकार सर हाफ़िज कांट्रैक्टर बीकानेर नगर निगम द्वारा शहर के लगभग मध्य में आवंटित एक हेक्टेयर भूमि पर CSR फंड के 30 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य ई - लाइब्रेरी और इमारत हेतु ना केवल अपनी वास्तु कैंसल्टेंसी निशुल्क प्रदान करेंगे बल्कि बीकानेर के शिवबाडी में भवन आधारशिला पूजन कार्यक्रम में फारसी वास्तुकर हाफ़िज कांट्रैकटर स्वयं शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के निजी सहायक तेजराम मेघवाल Tejaram Meghwal ने ई - लाइब्रेरी और सभागार की जानकारी में बताया की नगर निगम, बीकानेर द्वारा शिवबाडी स्थित खतूरिया कॉलोनी में आवंटित भूमि पर 30 करोड़ लागत से 1000 दर्शक क्षमता का सभागार बनेगा, साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा और आधुनिक आर्ट गैलरी भी 2 साल मे बनकर तैयार होगी।
भव्यता में गंगाशहर मे आचार्य तुलसी समाधि स्थल के बाद संभवतः दूसरी परंतु प्रण-अंत्योदय एवं व्यापक लोक प्रयोजन के विशाल दृष्टिकोण से बीकानेर क्षेत्र की इस प्रथम तुल्य इमारत का शिला पूजन हम सबके लिए गर्व की बात है।
0 Comments
write views