Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

पिस्‍तौल दिखा डरा- धमकाकर रुपयों सहित गहने लूट भागे रामरख की रिपोर्ट पर पुलिस एक्शन में






-पिस्‍तौल दिखा डरा- धमकाकर रुपयों सहित गहने लूट भागे
रामरख की रिपोर्ट पर पुलिस एक्शन में


*खबरों में बीकानेर*




-


-


पिस्‍तौल दिखा डरा- धमकाकर रुपयों सहित गहने लूट भागे
रामरख की रिपोर्ट पर पुलिस एक्शन में

बीकानेर 3 नवंबर 2024 रविवार 

मुक्ताप्रसाद नगर में रह रहे रामरख की रिपोर्ट पर पुलिस लूट के तीन आरोपियों को तलाश रही है। मामला एक नवम्‍बर को ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल का बताया जा रहा है । बीछवाल पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्‍यवसायी रामरख जाट से पिस्‍तौल की नोक पर रुपए व आभूषण लूट की मिली रिपोर्ट दर्ज हुई है ।


पुलिस के अनुसार, मूल रूप से गांव बम्‍बलू एवं हाल मुक्‍ताप्रसाद नगर निवासी रामरख जाट पुत्र बदराराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि  तीन आरोपियों ने मुझे पिस्‍तौल दिखाकर डराया व धमकाया तथा रुपए वे सोने के आभूषण लूट कर भाग गए। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल हीरा सिंह को सौंपी गई है।










Post a Comment

0 Comments