Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

राधा ओ राधा पर झूमे भक्तगण






*खबरों में बीकानेर*









📝

राधा ओ राधा पर झूमे भक्तगण 

बीकानेर। मालचंद मोदी, लक्ष्मण मोदी , दीन दयाल मोदी, दिलीप मोदी एवं मनोज मोदी द्वारा दिनांक 23/11/20-24, शनिवार की संध्या को चौतीना कुआं के पास शांति टावर / लिखमी निवास स्थित भजन संध्या कार्यक्रम का संयुक्त सहयोगी रहकर शानदार आयोजन किया । कार्यक्रम संयुक्त आयोजक मालचंद मोदी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में दिल्ली गाजियाबाद से (दी सरवेन्ट ऑफ कृष्णा संस्थान )के भजन कीर्तन गायक पंडित आशीष प्रसाद किशोरी सारस्वत टीम द्वारा श्री कृष्ण भगवान एवं राधा के एक से बढ़कर एक भजन गायें जिनमें 1 राधा ओ राधा... 2 संसार के लोगों से आशा नहीं किया करनी चाहिए...3 करूणामई कृपा कीजिये मुझे अपना बना लीजिए....4 मुझको राधारमण कर दो ऐसा मगन ....तथा 5 बधाई हो बधाई... जैसे भजनों पर पंडाल में मौजूद सभी भक्तजनों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। साथ में सहयोगी रहे म्यूजिशियन पार्टी में जिनमें की ब्रोड पर अरशद भाई, पेड पर शहादत भाई और ढोलक पर मकबूल हुसैन भाई थे। कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यक्रम के मंच पर संकीर्तन पार्टी के सभी कलाकारों का मालचंद मोदी,दिन दयाल मोदी, लक्ष्मण मोदी, अंकित मोदी, दिलीप मोदी, मनोज मोदी एवं बीकानेर मोदी गणमान्य लोगों ने सांफा, मालाएं, दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रभु जी की जप मालाओं का आशीष किशोरी दास (आशीष प्रसाद) एवं अमृत हरिदासी द्वारा पंडाल में आए सभी भक्तों माताओं बहनों के बीच में वितरण किया। आशीष प्रसाद किशोरी ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा श्री जी के आने की खुशी में प्रभु जी जो पूरे भारत में प्रभु जप माला का वितरण किया है। वहीं कार्यक्रम संयुक्त आयोजक समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने बताया कि पंडित आशीष प्रसाद सारस्वत कृष्ण भगवान की नगरी वृंदावन में कीर्तन, जपमाला, वितरण प्रचार का सनातनी धार्मिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं, मेरी इनसे वृंदावन धार्मिक यात्रा के समय मित्रता हुई तथा इनके कार्यक्रमों से प्रेरित होकर हमने इनका कार्यक्रम बीकानेर शहर में रखवाया।








-


-














Post a Comment

0 Comments