-बिजली : शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कार्यवाही
विद्युत सेवाओं और सुविधाओं की सुचारू उपलब्धता के प्रति गंभीर रहें - ऊर्जा मंत्री
बिजली : शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कार्यवाही
विद्युत सेवाओं और सुविधाओं की सुचारू उपलब्धता के प्रति गंभीर रहें - ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने सरकार हरसंभव प्रयासों में जुटी,
जयपुर, 08 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ऊर्जा क्षेत्र के विकास, विस्तार और उन्नयन की दृष्टि से भरसक प्रयासों में जुटी है और इस दिशा में राजस्थान को हर दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य है। ख़ासकर सौर ऊर्जा में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है, इसे अव्वल पहचान देने के लिए सभी संभव कार्य किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में आशातीत सफलता पाने के लिए सभी को समर्पित भाव से जुटने की आवश्यकता है।
ऊर्जा मंत्री ने यह आह्वान मंगलवार को नागौर में अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों की बैठक में किया। बैठक में अजमेर डिस्कॉम के निदेशक (तकनीकी) मुकेशचंद बालदी, नागौर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौधरी सहित संबंधित अभियंता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे उन्होंने अजमेर डिस्कॉम के कार्यों के साथ ही क्षेत्र में विद्युत गतिविधियों तथा विभागीय कामकाज की विस्तार से समीक्षा की और दायित्वों के प्रति गंभीर रहने को कहा।
बिजली सुविधाओं का व्यापक विस्तार—
बैठक के बाद मीडिया से संवाद के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री नागर द्वारा जानकारी दी गई कि नागौर वृत के खींवसर में वर्तमान में 02 नये 33/11 के.वी. सब स्टेशन खजवाना-2 व गोदारों की ढाणी की तकनीकी स्वीकृत जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिसकी लागत 2.20 करोड़ एवं 1.53 करोड़ आयेगी।
श्री नागर द्वारा बताया गया कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन खजवाना-2 से 3.15 एम.वी. पावर ट्रान्सफार्मर लगने से पूर्व में कृषि उपभोक्ताओं को 3 ब्लॉक में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी एवं पावर ट्रान्सफार्मर ऑवरलोडेड होने के कारण लॉ वोल्टेज की समस्या रहती थी। इन सब स्टेशन के निर्माण से खजवाना गांव के किसान, इन्दोकली, बु-नारावता गांव, बु-नारवता की ढाणियां, पालड़ी जोधा की ढाणियां एवं ढाढरीया खुर्द आदि गांव लाभान्वित होंगे।
ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन गोदारो की ढाणी से 3.15 एम.वी. पावर ट्रान्सफार्मर लगने से पूर्व में कृषि उपभोक्ताओं को 3 ब्लॉक में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी एवं पावर ट्रान्सफार्मर ऑवरलोडेड होने के कारण लॉ वोल्टेज की समस्या रहती थी। उक्त सब स्टेशन के निर्माण से गोदारों की ढाणी, खीचडो की ढाणी, कुड़छी एवं मगरा क्षेत्र के आसपास की ढाणियों आदि गांव ढाणियां लाभान्वित होंगे।
श्री नागर ने बताया कि खींवसर क्षेत्र में 33/11 के.वी. सब स्टेशन महेशपुरा एवं भुण्डेल की भार क्षमता बढाने की तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दे दिए गए है उक्त सब स्टेशन की भार क्षमता बढाने के लिये महेशपुरा में 1.13 करोड़ एवं भुण्डेल में 0.63 करोड़ का खर्च आयेगा।
मीडिया से स्क्मवाद के दौरान ऊर्जा मंत्री द्वारा बताया गया कि सौभाग्य योजना मे बचे हुए कनेक्शनों को जारी करने में निर्धारित तकमिना राशि 45000 प्रति कनेक्शन से ज्यादा आने से इस योजना में कनेक्शन जारी नहीं हो पा रहे थे। उपभोक्ताओं की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तकमीना बनाने में शिथिलता प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए है,इससे इस योजना में खींवसर व मुण्डवा क्षेत्र में लगभग 2500 कनेक्शन जारी किये जा सकेगे।
श्री नागर द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि 132 केवी करनूं जीएसएस के प्रस्ताव को स्वीकृत हेतु निर्देश दिए गए है।
बैठक में श्री नागर द्वारा दिए यह निर्देश—
ऊर्जा मंत्री बैठक में विद्युत सेवाओं से सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जन की बिजली सेवाओं और सुविधाओं के निरन्तर एवं सुचारू उपलब्धता के प्रति हरस्तर पर गंभीरता बरतें और बेहतर कार्यसंपादन का आदर्श प्रस्तुत करते हुए जन विश्वास पर खरें उतरें।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सेवाओं के लिए जरूरी संसाधनों की पर्याप्त एवं त्वरित उपलब्धता के निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं कोई आवश्यकता हो, जरूरी सामान उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी न करें। बिजली सेवाओं और सुविधाओं के प्रति पूरी-पूरी जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शिथिलता व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए।
उन्होंने बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए विभाग में सभी स्तरों पर शिकायतों और समस्याओं के निराकरण को सर्वाधिक प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहां कहीं वोल्टेज की समस्या सामने आए, वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत दें और यह सुनिश्चित करें कि आम जन को बिजली के मामले में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी सामने न आए।
उन्होंने सरकार की बिजली योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि इनसे अधिकाधिक लोगों का लाभान्वित करने के लिए अपनी ओर से पहल करते हुए आगे आएं। ख़ासकर सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं से जरूरमन्दों को लाभान्वित करें। लम्बित बिजली कनेक्शन प्राथमिकता से दिए जाने के कामों में रफ्तार लाएं।
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में विकास एवं विस्तार की योजनाओं और गतिविधियों पर चर्चा करते हुए इस दिशा में हो रहे कार्यों की जानकारी दी।
0 Comments
write views