Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सवालखी मच्छरों से पीड़ित, महिलाओं ने डॉ सीमा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को लगाई गुहार

सवालखी मच्छरों से पीड़ित, महिलाओं ने डॉ सीमा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को लगाई गुहार 


bahubhashi.blogspot.com 
  30 जून 2025 सोमवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

सवालखी मच्छरों से पीड़ित, महिलाओं ने डॉ सीमा की अगुवाई में जिला कलेक्टर को लगाई गुहार 
जनवादी महिला समिति की बांद्रा बास इकाई ने क्षेत्र में गन्दगी के समाधान हेतु प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बीकानेर।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बांद्रा बास इकाई ने राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि वार्ड नम्बर 26 में सवा लखी की तलाई इलाके में गंदे जल भराव और सीवरेज ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी क्षेत्रीय बाशिंदों के घरों में भर रहा है नाले भी खुले रूप से डटे पड़े हैं। क्षेत्र में कीचड़ और गंदे पानी के कारण आम जन बेहद परेशान है। क्षेत्र में घातक मच्छरों के कारण बीमारी भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। अब बारिश के मौसम में क्षेत्र वासियों की चिंता और ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन से मांग करते हुए महिलाओं ने कहा अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महिलाओं को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शारदा सियाग ने कहा कि प्रशासन को क्षेत्र का जायजा लेकर तुरंत समाधान करना चाहिए। प्रदर्शन में जिला सचिव फरजाना, उपाध्यक्ष उर्मिला बिश्नोई, संयुक्त सचिव रमजानी, जुम्मी बानो, हाजरा बानो सहित अनेको महिलाएं शामिल।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments