Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

bahubhashi


bahubhashi.blogspot.com 




Home: 

*BAHUBHASHI* 

*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 






खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने रुपेरा और नौरगदेसर में किया ट्यूबवेल लोकार्पण

बेलासर-द्वितीय 33 केवी जीएसएस का किया  शुभारम्भ 

 ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही सरकार: गोदारा









बीकानेर : सीए सदस्यों को बताया - जीएसटीआर 9 व 9c में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए 

सीए बीकानेर ब्रांच में जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन






 इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को शिवव़ैली स्थिति आईसीएआई भवन में जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मुख्य वक्ता सीए मोहित गोलछा ने सीए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीएसटीआर 9 व जीएसटीआर 9c में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में बहुत ही बारीकी से समझाया। 

आज के कार्यक्रम में ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा, के अलावा सीए नरेंद्र पिथरानी, सीए अर्पित मुधड़ा, सीए ताराचंद चौधरी सीए अनुराग शर्मा, सीए चंद्रकला आचार्य, सीए नवीन चांडक, सीए भगवानाराम, सीए राजूराम कुमावत व अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता को शॉल, साफा, पताका व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 



बीकानेर, 29 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को रुपेरा और नौरंगदेसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। गोदारा ने बेलासर-द्वितीय में 33 केवी जीएसएस का शुभारंभ किया। 


इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीणों को सुचारू विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सतत रूप से नई स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। ग्राम वासियों को ट्यूबवेल निर्माण की बधाई देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि रूपेरा और नौरंगदेसर में लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को पूरा किया गया है। 


नया ट्यूबवेल बनने से ग्रामीणों को सुगम पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप प्राथमिकता से ट्यूबवेल, जीएसएस, सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र निर्मित करवाए जा रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए कक्षा कक्ष निर्माण के साथ रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति का कार्य भी प्राथमिकता पर है।  
उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने पूरी क्षमता से आमजन के जीवन स्तर को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बजट घोषणाओं में जिले के विकास के लिए अभूतपूर्व घोषणाएं की गई हैं। इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित समन्वय किया जा रहा है।


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि 'शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर' की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की सभी प्राथमिकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करते हुए क्षेत्र वासियों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।


इससे पहले ग्रामीणों द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामदयाल गोदारा , हेतराम कूकणा, गणपत गोदारा, अखाराम गोदारा, रामनिवास खीचड़, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, उपप्रधान राजकुमार कस्वा, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार रेगर सहित ग्रामीण एवं अधिकारी मौजूद रहे। 

शनिवार को करेंगे जनसुनवाई

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुमित गोदारा शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे। श्री गोदारा प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनेंगे।



पीबीएम अस्पताल : डॉ. कपिल पारीक ने आधुनिक तकनीक से किया ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 30 वर्षीय महिला का हुआ निःशुल्क उपचार

न्यूरोसर्जन डॉ. दिनेश सोढ़ी एवं एनिस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली धवन का रहा विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन

अवेक क्रेनियोटॉमी एवं न्यूरोनेविगेशन गाइडेड तकनीक का किया उपयोग




बीकानेर, 29 नवम्बर 2024 । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल पारीक ने विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोढ़ी के मार्गदर्शन में 30 वर्षीय महिला के जटिल ट्यूमर का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया।
 
डॉ. पारीक ने बताया कि यह मरीज पिछले एक वर्ष से मीर्गी के दौरे का उपचार उनसे ले रही थी कुछ समय पश्चात मरीज को जब ऑपरेशन की सलाह दी गई लेकिन किन्हीं कारणों से परिजन निर्णय नहीं ले पाए, इस दौरान ट्यूमर बढ़ जाने पर मरीज का ऑपरेशन करना अनिवार्य हो गया ।

डॉ. कपिल पारीक ने जानकारी देते हूए कहा कि मरीज का ऑपरेशन अवेक क्रेनियोटॉमी तथा न्यूरोनेविगेशन गाइडेड आधुनिक तकनीक द्वारा किया गया। अवेक क्रेनियोटॉमी में मरीज ऑपरेशन के दौरान होश में रहा, तथा मरीज़ को अपने हाथों पैरों की हरकतें करने के लिए बोला जाता रहा , मरीज़ बीच बीच में बात भी करती रही, ताकि ऑपरेशन करने के दौरान अगर मरीज़ के हाथों पैरों में कोई कमज़ोरी आने जैसा आभास लगे तो ऑपरेशन वहीं रोक दिया जाए जिससे मरीज़ के हाथ पैर में कमज़ोरी न आए । इसी के साथ ट्यूमर पूर्णतया व सटीकता के साथ निकल जाए इसके लिए नई तकनीक न्यूरोनेविगेशन गाइडेड ट्यूमर सर्जरी का उपयोग किया गया । इसके अंतर्गत ऑपरेशन वाले एरिया को नेविगेशन मशीन की गाइडेंस में ब्रेन ट्यूमर निकाला गया जिससे अधिक से अधिक ब्रेन ट्यूमर निकाला जा सके व कम से कम सामान्य ब्रेन को नुक़सान हो । ओपरेशन पूर्णतया सफल रहा व ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ है ।

इनका रहा विशेष सहयोग
पीबीएम अधीक्षक तथा एनिस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली धवन, न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. गरीमा सारस्वत, डॉ. विशाल देवड़ा, डॉ. नेहा, डॉ. रितु गौड़ डॉ. रितेश, डॉ रामसिंह नर्सिंग स्टाफ विष्णु का विशेष सहयोग।








✍️ 

*जन आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित*

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर व आद्रा मंडल में आदिवासी कुर्मी समाज के जन आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से*)

1. गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 08.04.23 को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 09.04.23 को रद्द रहेगी।





... तो ठंड पी रहा है कोरोना ! लेकिन... 

- मोहन थानवी 

बीकानेर। बीते वर्ष नवंबर में दुनिया के सामने आए कोरोनावायरस के केस के बाद कोरोना को भारत में पहुंचते पहुंचते फरवरी- मार्च आ चुके थे। मतलब कोरोना ने बीती शीत ऋतु भारत में नहीं बिताई। वसंतागमन से अब तक के समय में कोरोना ने भारत में तांडव की बहुत कोशिश की और अब यहां की ठंड में सिकुड़ रहा है। तो इसका मतलब ये क्यूं न निकाला जाए कि कोरोना ठंड पी गया...! लेकिन यदि ये मतलब निकालें तो हमें चिंतित और जागरूक-सावचेत भी होना ही चाहिए। क्योंकि ठंड का मौसम कुछ हफ्तों तक रहेगा और फिर वसंत व ग्रीष्म ऋतु आएगी तो...! तो इसी "तो" के ख्याल की हमें बेख्याली कदापि नहीं करनी है। दो गज की दूरी और मास्क पहनना ही है। अनिवार्य कार्य के बिना घर से बाहर कदम न रखने सदृश्य सावधानियां भी बरतनी है। 
बता दें कि कोरोना अभी गया नहीं है। आज भी बीकानेर में 18 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। 
Today report
Today sample 1326
Today positive 18

Post a Comment

0 Comments