Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चीन के 54 और एप पर लगी रोक सुरक्षा के लिए खतरा बने

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

चीन के 54 और एप पर लगी रोक
सुरक्षा के लिए खतरा बने 

नई दिल्ली । चीन के एप देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए बार-बार खतरनाक साबित हो रहे हैं। खतरे की गंभीरता को भांप कर सरकार ने एक बार फिर चीन के 54 एप के इस्तेमाल पर
प्रतिबंध लगा दिया है। वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख में टकराव के बाद चीन के 267 एप प्रतिबंधित कर दिए गए थे।
इलेक्ट्रानिक्स व आइटी मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय की सिफारिश पर चीन के 54 एप के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। इनमें से कई डेटिंग एप भी हैं। इन सभी एप पर सरकार की लगातार नजर थी। निगरानी के दौरान पाया गया कि ये एप रियल टाइम डाटा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस डाटा को भारत के खिलाफ रुख रखने वाले देशों को
भेजा जा रहा था जो भविष्य में भारत की
आंतरिक सुरक्षा व अखंडता के लिए
खतरनाक साबित हो सकता था। इन 54
एप में कई कैमरे व वीडियो वाले एप भी
शामिल हैं जिनके माध्यम से किसी
व्यक्ति की आसानी से जासूसी की जा
सकती है। उसके सारे फोटो व वीडियो
को ट्रांसफर किया जा सकता है





C P MEDIA युगपक्ष हिस


📷





Post a Comment

0 Comments