बीकानेर : आपकी गाड़ी पर ₹600+200 जुर्माना से बचना है तो ध्यान रहे... नगर के मुख्य मार्गों पर पार्किंग की नई व्यवस्था लागू है
bahubhashi.blogspot.com
20 जून 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : आपकी गाड़ी पर ₹600+200 जुर्माना से बचना है तो ध्यान रहे... नगर के मुख्य मार्गों पर पार्किंग की नई व्यवस्था लागू है
बीकानेर । कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार बीकानेर शहर के मुख्य मार्ग एवं चौराहे सार्दुल सिंह सर्किल, गंगानगर सर्किल, पंचशती सर्किल, जूनागढ के पास, पंचशती सर्किल से मूर्ति सर्किल तक, व्यास कॉलोनी, जयपुर रोड से हल्दीराम प्याउ, हल्दीराम प्याउ से करमीसर फांटा तक के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं यातायात जाम से मुक्त करने के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू की गयी। शहर में यातायात व्यवस्था हेतु मुख्य मार्ग एवं चौराहे सार्दुल सिंह सर्किल, गंगानगर सर्किल, पंचशती सर्किल, जूनागढ के पास, पंचशती सर्किल से मूर्ति सर्किल तक, व्यास
कॉलोनी, जयपुर रोड से हल्दीराम प्याउ, हल्दीराम प्याउ से करमीसर फांटा तक के क्षेत्र में चौपहिया वाहन चालको के द्वारा अपना वाहन नो पार्किंग क्षेत्र या सडक आम पर खडा कर दिया जाता है जिससे कई बार यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है। शहर के यातायात को सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्ग एवं चौराहे सार्दुल सिंह सर्किल, गंगानगर सर्किल, पंचशती सर्किल, जूनागढ के पास, पंचशती सर्किल से मूर्ति सर्किल तक, व्यास कॉलोनी, जयपुर रोड से हल्दीराम प्याउ, हल्दीराम प्याउ से करमीसर फांटा तक के क्षेत्र में नो पार्किंग में खडे चौपहिया वाहन को हटाने के लिये नगर
निगम बीकानेर के द्वारा एक वर्ष का टेंडर किया गया है जिसमें नगर निगम बीकानेर द्वारा चलायी जाने वाली रिकवरी केन वाहन के द्वारा नो पार्किंग क्षेत्र में खडे चौपहिया वाहन को यातायात शाखा बीकानेर पर लाया जायेगा, नो पार्किंग में खडे चौपहिया वाहन को यातायात शाखा परिसर बीकानेर में लाने की कार्यवाही के दौरान यातायात शाखा बीकानेर से भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी रहेगी। नो पार्किंग क्षेत्र में खडे चौपहिया वाहन को लाने के दौरान नगर निगम बीकानेर के द्वारा 600 रूपये एवं यातायात पुलिस बीकानेर के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमो के अनुसार 200 रूपये नो पार्किंग जुर्माना वसूला जायेगा।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views