Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information
✍️
सामाजिक अंकेक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
बीकानेर, 29 नवंबर। जिला परिषद सभागार भवन में जिले के 44 ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला संसाधन व्यक्ति श्री नन्दलाल शर्मा ने प्रशिक्षण दिया और अंकेक्षण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सही दस्तावेजीकरण से अंकेक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के बारे में बताया।
कार्यक्रम में गोपाल जोशी ने सामाजिक अंकेक्षण के प्रचार-प्रसार के तरीकों पर विचार साझा किए और ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने इस संदर्भ में समाधान पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक गोयल ने की। उन्होंने ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि पाई गई अनियमितताओं के साक्ष्य और एविडेंस को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे फाइलें अधिक प्रभावी और मजबूत बन सकें।
प्रशिक्षण का संचालन सुनील जोशी ने किया तथा प्रशिक्षण प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताया।सहायक विकास अधिकारी गिरिराज शर्मा ने सामाजिक अंकेक्षण को योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण साबित होगा।
एसपीएमसी : चिकित्सक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बीकानेर , 29 नवंबर । नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन के चतुर्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज में दिनांक 28 से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में 30 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस हेतु एन. एम. सी. की कन्वेयर डॉक्टर अपर्णा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से निरीक्षण करने आयी । प्रशिक्षण देने वालों में डॉक्टर रेणु सेठिया, डॉक्टर तरुणा स्वामी, डॉक्टर शैलेंद्र सहारण, डॉक्टर महेंद्र जेठानिया, डॉक्टर विनोद छींपा, डॉक्टर बाबूलाल मीणा,डॉ गौरव शर्मा तथा डॉक्टर सुमिता तंवर ने एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों को किस तरह पढ़ाया जाए व पढ़ाने व परीक्षण बाबत नयी तकनीकों व एन.एम.सी. के दिशा निर्देशों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया । साथ ही लेक्चर कैसे देना है एवं नई तकनीक से पढ़ाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हो रही है।
चिकित्सा शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है व एक चिकित्सक स्वयं भी जिंदगी भर सीखता है व नई तकनीकें उपयोग में लाता है। अतः समय समय पर प्रशिक्षण की आवश्यकता रहती है। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने कहा की भविष्य में भी अन्य सभी डॉक्टर को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि चिकित्सकीय स्तर में नियमित वृद्धि हो पाये कॉलेज चिकित्सा शिक्षा मैं नए आयाम स्थापित करे।
विद्यार्थियो मे र्नैतिकता व अनुशासन की भी नितांत आवश्यकता है साथ ही उन्हें मरीजों के परिजनों से कैसे संवाद करना है इस हेतु संवेदनशील बनाने पर मंथन हुआ
उल्लेखनीय है की एन.एम.सी. में ऐसे प्रशिक्षणों को अनिवार्य कर दिया है।
जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक 4 दिसंबर को
बीकानेर, 29 नवंबर। जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक 4 दिसंबर को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी । जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) रोहिताश्व सूनिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य, रजिस्ट्रेशन से जुड़े संबंधित विभागों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
*पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अवधि बढ़ाई*
बीकानेर, 29 नवंबर। राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स तथा पारिवारिक पेंशनर्स अब 31 जनवरी 2025 तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कोषाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के जिन पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाया गया है वे कोष कार्यालय में उपस्थित होकर या डिजिटल प्रक्रिया के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की निर्धारित तिथि 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है।
*संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित*
बीकानेर, 29 नवंबर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट समाधान में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने समस्त अधिकारियों को लंबित प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट की जांच करते हुए अपलोड करने और गंभीरता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में गलत सूचना व दस्तावेज अपलोड ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर जिले की रैंकिंग में सुधार लाने एवं परिवादी को संपर्क कर, संतुष्टि दर बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने नगर निगम, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, यूआईटी, कृषि, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को सीएमओ, राजभवन, पीएमओ प्रकरणों के लिए
मॉनिटरिंग सिस्टम बनाते हुए निर्धारित समय अवधि में शिकायतों का नियमित निस्तारण के निर्देश दिए। भूमि विवाद, अवैध निर्माण, अतिक्रमण जैसे विषेश प्रकरणों में अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन करते हुए उनका निस्तारण किया जाए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल के जरिए नागरिक बिना कार्यालय में आए, अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा रहे हैं, इसका फायदा परिवादियों को मिलना चाहिए। निस्तारित प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि परिवादी से व्यक्तिगत बात करके फीडबैक लिया जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं, पेंशन, साफ सफाई जैसे अन्य होने लायक कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं और ना होने लायक कार्यों से भी शिकायतकर्ताओं को अवगत करवाया जाए, जिससे राहत एवं संतुष्टि दर में गिरावट ना आएं। इस दौरान समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एलडी पवार, जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
*केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री शनिवार को आएंगे बीकानेर*
बीकानेर, 29 नवंबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार प्रातः 7:20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
श्री मेघवाल दोपहर 10 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वातानुकूलित वाचनालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद स्नातकोत्तर संगीत कोर्स, बीसीए, बीबीए कोर्स व ऑडिटोरियम का निरीक्षण करेंगे।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री सायं 4 बजे रायसर में 'हमारा संविधान, हमारा गौरव' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे रात्रि 10:30 बजे रेल मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
© खबरों में बीकानेर
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999
🌞:
औरों से हटकर सबसे मिलकर
0 Comments
write views