Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिजली बंद रहेगी : शहर के इन 350 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी






-बिजली बंद रहेगी : शहर के इन 350 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी 


*खबरों में बीकानेर*




-


-

बिजली बंद रहेगी : शहर के इन 350 से ज्यादा क्षेत्रों में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी 

बीकानेर 8 अक्टूबर 2024 
दीपावली के अत्यावश्यक रखरखाव के चलते बुधवार 09 अक्टूबर को प्रात: 6.30 से 9.30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बनेची, 

नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोडा-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बगीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बीसा जी के बडे के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर, लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, 

सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर., सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम.एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, 

डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी एस.टी.सी स्कूल के पास, रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान. ओडो की शान. गुर्जरों का मोहल्ला. गंगाजल परिषद के पास का इलाका, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, पुगल रोड, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, 

विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, वून बरगीकरण मिल क्षेत्र, नीलकंठ पेट्रोलियम, लक्ष्मी ऊनी मिल, डूडी पेट्रोल पंप के सामने एस. बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट, करणी औद्योगिक क्षेत्र, 

कानासर गांव, शोभासर PHED, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी के अलावा एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम. पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन,…. एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8,

 डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, नीलकंठ पेट्रोलियम, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, सैटेलाईट हॉस्पिटल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, 

कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिकॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Post a Comment

0 Comments