बीकानेर में छापा : एसपी ने थाने को भी भनक न लगने दी, जुआरियों से बड़ी राशि और दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त आधी रात हुई कार्रवाई






-बीकानेर में छापा : एसपी ने थाने को भी भनक न लगने दी, जुआरियों से बड़ी राशि और दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त
आधी रात हुई कार्रवाई 


*खबरों में बीकानेर*




-


-

बीकानेर में छापा : एसपी ने थाने को भी भनक न लगने दी, जुआरियों से बड़ी राशि और दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त
आधी रात हुई कार्रवाई 

बीकानेर 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार 
बीती आधी रात तारीख बदलने के साथ-साथ बीकानेर एसपी ने अपनी पुलिस कार्य प्रणाली को भी बदलाव देते हुए विशेष टीम के साथ कार्रवाई की और दांव खेल रहे जुआरियों से बड़ी राशि जब्त की। कार्रवाई की भनक संबंधित थाने तक को न लग सकी। जानकारी के मुताबिक बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी और विशाल जागिंड द्वारा की गई इस कार्रवाई से न केवल छापा स्थल पूगल फांटे के पास बने तिरुपति अपार्टमेंट में अफरातफरी मची अपितु काफी देर बाद जानकारी मिलने पर इलाके के संबंधित मुक्ताप्रसाद थाने में भी हड़बड़ी फैल गई । थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक अण्डर ग्राउड में कार्यवाही जारी रखी। 

कुछ लोगों के अण्डर ग्राउड में जुआ खेले जाने की सूचना पर एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सौरभ तिवाड़ी व विशाल जांगिड को निर्देशित कर हसनेन चैरिटबेल ट्रस्ट के पास एक अपार्टमेंट में कार्रवाई करवाई।  
 पुलिस के अनुसार 18 से 20 जुआरी व 2 लाख 48 हजार रुपये व दस बाइक, 30 मोबाइल जब्त किए। 

मौके पर एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व विशाल जांगिड सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हथियार बंद कमांडो भी तैनात किए गए । 






- बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप

अश्व पर्यटन को बढ़ाने के आए उपयोगी सुझाव
 
अश्व पर्यटन से बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे : डॉ मेहता

अश्व दौड़ को ऊंट उत्सव में सम्मिलित करवाने होंगे प्रयास 

अश्व पर्यटन पर मंथन 


*खबरों में बीकानेर*








बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप

































बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप
अश्व पर्यटन को बढ़ाने के आए उपयोगी सुझाव 
अश्व पर्यटन से बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे : डॉ मेहता
अश्व दौड़ को ऊंट उत्सव में सम्मिलित करवाने होंगे प्रयास 
अश्व पर्यटन पर मंथन 

वीडियो 



बीकानेर 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार 

बीकानेर में अश्व पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक अनेक सुझाव राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर परिसर में आज हुई इंटरफ़ेस मीटिंग में रखे गए । इनमें क्रियान्वित हो सकने वाले कुछ सुझावों पर विमर्श के लिये नोट किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के प्रभागाध्यक्ष डॉ एस सी मेहता ने की उन्होंने केन्द्र की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में इस केंद्र ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई उपलब्धियां हासिल की है । बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस केंद्र के नाम कल ही एक और उपलब्धि दर्ज हुई एवं वह है मेरे एवं राष्ट्रीय पशु संसाधन ब्यूरो, करनाल के वैज्ञानिको के साथ मिल कर स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप“ बनाना। जो कि स्वदेशी घोड़ों के अध्ययन में सबसे अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। यह लम्बे समय तक उपयोग में आएगी । साथ ही अब विदेशी चिप का उपयोग कम होगा । 

 विदित है कि इस केंद्र ने देश को घोड़ों की आठवीं नस्ल “भीमथड़ी” दी, मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर का “नस्ल संरक्षण पुरस्कार” जीता एवं अभी हल ही में “राज शीतल” नाम की बच्ची का जन्म विट्रीफाइड भ्रूण प्रत्यर्पण तकनीक से हुआ । 

मेहता ने केंद्र की उपलब्धियों के साथ-साथ घोड़े को आम जनता से जोड़ने के जो प्रयास पिछले 5 – 6 वर्षों किए गए उनके बारे में बताते हुआ कहा - यहां अश्व पर्यटन प्रारंभ किया गया, अश्व प्रतियोगिताओं को “अंतर राष्ट्रीय ऊंट उत्सव” में सम्मिलित करवाया गया एवं एनसीसी के साथ अश्व खेलों का आयोजन भी करवाया गया । केंद्र ने अपने स्थापना दिवस पर पिछले माह ही अश्व प्रतियोगिताएँ भी करवाई । 

उन्होंने कहा कि इसी क्म में आज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें आगंतुकों ने केन्द्र के नए संग्रहालय, सेंड ड्यून व बांस झोपड़ी, लकड़ी का पूल, हर्बल गार्डन एवं विभिन्न नस्लों के घोड़े भी देखे । साथ ही अश्व एवं बग्गी सवारी का आनन्द भी लिया । 

कार्यक्रम में पर्यटन से जुड़े आमंत्रित सभी अधिकारियों , व्यवसायियों, प्रेस एवं मीडियाकर्मियों तथा युट्यूब एन इन्सटाग्राम इन्फ़ुएन्सर्स ने भाग लिया व केंद्र को सराहते हुए सुझाव रखे।

मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी मिलकर बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करें । 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उप निदेशक पर्यटन विभाग अनिल राठौर ने कहा कि इस वर्ष हम अश्व दौड़ को 11-12 जनवरी को होने वाले ऊंट उत्सव में सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने बीकानेर में हॉर्स राईडिंग एवं अश्वों से सम्बन्धित शो कराने का सुझाव दिया साथ ही पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी । 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुरेश गुप्ता ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं । साथ ही कहा कि बीकानेर अल मस्त शहर है एवं यहाँ नवाचार किए जाने चाहिए ।

 इस अवसर पर डॉ नासिर जैदी ने कहा की बीकानेर का नाम “मून सिटी” रखा जाना चाहिए । 

 आयोजन में जितेन्द्र सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 इस अवसर पर परिसर के प्रभारी इको टूरिज्म ओम प्रकाश, शव गोपाल, अमित, राहुल ने कार्यक्रम को संचालित किया । 

कार्यक्रम मे डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ पचोरी, नरेंद्र चौहान एवं केंद्र के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।





- बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप

अश्व पर्यटन को बढ़ाने के आए उपयोगी सुझाव
 
अश्व पर्यटन से बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे : डॉ मेहता

अश्व दौड़ को ऊंट उत्सव में सम्मिलित करवाने होंगे प्रयास 

अश्व पर्यटन पर मंथन 


*खबरों में बीकानेर*








बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप

































बीकानेर और करनाल की विश्वस्तरीय उपलब्धि है स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप
अश्व पर्यटन को बढ़ाने के आए उपयोगी सुझाव 
अश्व पर्यटन से बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे : डॉ मेहता
अश्व दौड़ को ऊंट उत्सव में सम्मिलित करवाने होंगे प्रयास 
अश्व पर्यटन पर मंथन 

वीडियो 



बीकानेर 24 अक्टूबर 2024 गुरुवार 

बीकानेर में अश्व पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक अनेक सुझाव राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, बीकानेर परिसर में आज हुई इंटरफ़ेस मीटिंग में रखे गए । इनमें क्रियान्वित हो सकने वाले कुछ सुझावों पर विमर्श के लिये नोट किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के प्रभागाध्यक्ष डॉ एस सी मेहता ने की उन्होंने केन्द्र की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में इस केंद्र ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई उपलब्धियां हासिल की है । बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस केंद्र के नाम कल ही एक और उपलब्धि दर्ज हुई एवं वह है मेरे एवं राष्ट्रीय पशु संसाधन ब्यूरो, करनाल के वैज्ञानिको के साथ मिल कर स्वदेशी घोड़ों की डीएनए-बेस्ड “एक्सिओम–अश्व एसएनपी चिप“ बनाना। जो कि स्वदेशी घोड़ों के अध्ययन में सबसे अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। यह लम्बे समय तक उपयोग में आएगी । साथ ही अब विदेशी चिप का उपयोग कम होगा । 

 विदित है कि इस केंद्र ने देश को घोड़ों की आठवीं नस्ल “भीमथड़ी” दी, मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर का “नस्ल संरक्षण पुरस्कार” जीता एवं अभी हल ही में “राज शीतल” नाम की बच्ची का जन्म विट्रीफाइड भ्रूण प्रत्यर्पण तकनीक से हुआ । 

मेहता ने केंद्र की उपलब्धियों के साथ-साथ घोड़े को आम जनता से जोड़ने के जो प्रयास पिछले 5 – 6 वर्षों किए गए उनके बारे में बताते हुआ कहा - यहां अश्व पर्यटन प्रारंभ किया गया, अश्व प्रतियोगिताओं को “अंतर राष्ट्रीय ऊंट उत्सव” में सम्मिलित करवाया गया एवं एनसीसी के साथ अश्व खेलों का आयोजन भी करवाया गया । केंद्र ने अपने स्थापना दिवस पर पिछले माह ही अश्व प्रतियोगिताएँ भी करवाई । 

उन्होंने कहा कि इसी क्म में आज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें आगंतुकों ने केन्द्र के नए संग्रहालय, सेंड ड्यून व बांस झोपड़ी, लकड़ी का पूल, हर्बल गार्डन एवं विभिन्न नस्लों के घोड़े भी देखे । साथ ही अश्व एवं बग्गी सवारी का आनन्द भी लिया । 

कार्यक्रम में पर्यटन से जुड़े आमंत्रित सभी अधिकारियों , व्यवसायियों, प्रेस एवं मीडियाकर्मियों तथा युट्यूब एन इन्सटाग्राम इन्फ़ुएन्सर्स ने भाग लिया व केंद्र को सराहते हुए सुझाव रखे।

मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी मिलकर बीकानेर में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करें । 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि उप निदेशक पर्यटन विभाग अनिल राठौर ने कहा कि इस वर्ष हम अश्व दौड़ को 11-12 जनवरी को होने वाले ऊंट उत्सव में सम्मिलित करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने बीकानेर में हॉर्स राईडिंग एवं अश्वों से सम्बन्धित शो कराने का सुझाव दिया साथ ही पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी । 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुरेश गुप्ता ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं । साथ ही कहा कि बीकानेर अल मस्त शहर है एवं यहाँ नवाचार किए जाने चाहिए ।

 इस अवसर पर डॉ नासिर जैदी ने कहा की बीकानेर का नाम “मून सिटी” रखा जाना चाहिए । 

 आयोजन में जितेन्द्र सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 इस अवसर पर परिसर के प्रभारी इको टूरिज्म ओम प्रकाश, शव गोपाल, अमित, राहुल ने कार्यक्रम को संचालित किया । 

कार्यक्रम मे डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ पचोरी, नरेंद्र चौहान एवं केंद्र के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Comments