-उजाले उनकी यादों के : गूंजे हसरत के तराने
उजाले उनकी यादों के : गूंजे हसरत के तराने
बीकानेर
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हसरत जयपुरी की 25 वी पुण्यतिथि के अवसर पर महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में फिल्मी गीतों का कार्यक्रम उजाले उनकी यादों के कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मुंजाल थे।
विशिष्ट अतिथि एम आर मुगल सैयद अख्तर अली पूनम मोदी नेमचंद गहलोत मो सदीक चौहान सुशील यादव थे।
कार्यक्रम में यशपाल नागपाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ अमित अरोड़ा अशोक सोनी जसमतिया कैलाश खरखोदिया राजेंद्र बोथरा एम आर कुकरेजा प्रवीण शर्मा संजय मोदी परितोष झा नरेंद्र खत्री दीपक खत्री योगेश खत्री डॉ हिमांशु दाधीच ख्वाजा हसन कादरी रामकिशोर यादव मनफूल पवार आदि गायक कलाकारों ने हसरत जयपुरी के लिखे गीत प्रस्तुत किए। संचालन एम रफीक कादरी ने किया
0 Comments
write views