Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

केशव आचार्य बने विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री






-केशव आचार्य बने विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री


*खबरों में बीकानेर*




-



-

*केशव आचार्य बने विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री*

केशव आचार्य को विप्र सेना के युवा प्रकोष्ठ का संभागीय महामंत्री नियुक्त किया गया है। सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री सुनील तिवारी के निर्देश अनुसार आचार्य की यह नियुक्ति संभाग प्रभारी पवन कुमार सारस्वत द्वारा की गई है। इस नियुक्ति पर विप्र सेना के संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय, राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री रवींद्र जाजड़ा, संभाग अध्यक्ष तनुज सारस्वत, जिलाध्यक्ष इंद्र कुमार शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, जिलाध्यक्ष देहात राजकुमार सारस्वत, युवा प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष मुरलीधर सारस्वत, महादेव उपाध्याय और राजन आचार्य आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।
उल्लेखनीय है कि विप्र सेना देशभर में विप्र समाज को एकजुट करने और विप्र कल्याण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने जैसे कार्य कर रही है। संभाग महामंत्री के रूप में केशव का कार्य क्षेत्र चार जिलों में रहेगा। उन्होंने कहा कि सेना के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का पूर्ण गंभीरता से निर्वहन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments