Type Here to Get Search Results !

विधायक सारस्वत ने बिग्गा में किया 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु किए जाएंगे हर संभव प्रयास-सारस्वत






विधायक सारस्वत ने बिग्गा में किया 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन-


श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु किए जाएंगे हर संभव प्रयास-सारस्वत-






*खबरों में बीकानेर*




विधायक सारस्वत ने बिग्गा में किया 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन 

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु किए जाएंगे हर संभव प्रयास-सारस्वत

बीकानेर,28 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बुधवार को बिग्गा गांव में 33/11 केवी जीएसएस का उद्धाटन किया।  
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि गांव के विद्युत भार को देखते हुए इस सब-स्टेशन की स्थापना की गई है। इससे अब क्षेत्र में कृषि एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विद्युत आपूर्ति एवं वोल्टेज की समस्याओं में सुधार का फायदा किसानों को सिंचाई में होगा। ग्रामीणों को फाॅल्ट की समस्याओं से निजात मिल पाएगा।  
 

सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। -



-


इस दौरान सातलेरा के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से विधायक सारस्वत को अवगत करवाया। इस पर सारस्वत ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर ट्रांफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत एवं रामगोपाल सुथार को साफा शॉल ओढ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन लक्ष्मी नारायण सेवग ने किया।-




इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, सरपंच जसबीर सारण,बजरंगलाल ओझा, विनोद गिरी गुसाईं, महेश राजोतिया,शिव तावनियां,बिजली विभाग के एक्सईएन विष्णु मेथी, एईएन राजेश मीणा, नंदलाल ओझा, मेघराज पुरोहित, भंवरलाल तावनियां,-


जगदीश मेघवाल,कैलाश मेघवाल,रूपाराम बावरी, पार्षद भरत सुथार,संतोष ओझा,पवन सारस्वत,गणेश आचार्य,सुनील व्यास,रामनिवास ओझा,शंकर लाल पुरोहित,पूनम स्वामी, विजय शंकर व्यास,ओम प्रकाश, हंसराज मेघवाल, सोहनलाल, -





-महेंद्र सिंह, शंकर स्वामी, श्याम सुन्दर दर्जी,बाबुलाल गिला, गोपाल गोदारा, रमेश जाखड़, सुरजा राम रैगर,सातलेरा के मालाराम तावनियां,सहीराम भुवाल,मोतीराम जाखड़,हरिशंकर पुरोहित ,भगवान सिंह तंवर,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies