Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

मुरलीधर व्यास नगर की समस्याओं के लिए विधायक जेठानंद व्यास को दिया ज्ञापन






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


मुरलीधर व्यास नगर की समस्याओं के लिए विधायक जेठानंद व्यास को दिया ज्ञापन 
बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में सड़क,बिजली,पानी जैसी कई मूलभूत समस्याएं है जिसे कॉलोनी के निवासी परेशान रहते है। सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे बने है। सड़कों पर बना गड्ढा कितना खतरनाक है और जब बरसात हुई तो उस गड्ढे की वजह से कई लोग गिर गए थे। एक युवक की तो टांग ही टूट गयी थी। आज सुबह कॉलोनी के निवासियों ने विधायक जेठानंद व्यास के कार्यलय जाकर उनको ज्ञापन दिया और वीडियो दिखाया तो विधायक व्यास ने कहा की चलो मौके पर ही चलकर देखते है। और मौके पर पहुच कर उन्होंने jen राजेन्द्र सारण को फ़ोन किया और इसको जल्द से जल्द ठीक करने को कहा है। विधायक व्यास ने और भी बिजली पानी साफ सफाई की समस्याएं सुनी और देखी और कहा की जल्द ही सब मे सुधार होगा ।इस दौरान उमेश पुरोहित,संजय व्यास, गिरधारी सुथार,जीतू जोशी,गिरधारी सुथार,सतीश पुरोहित,विजय व्यास,आशीष पुरोहित,राधाकृष्णा सुथार आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments