2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर ध्वजारोहण
पृथ्वीराज चौहान सप्ताह पर्यंत जयंती समारोह
तारागढ़ और पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सुबह 7 बजे झंडाहोरण कार्यक्रम संपन्न
अजमेर ।
पृथ्वीराज चौहान सप्ताह पर्यंत जयंती समारोह के अंतर्गत आज सुबह पृथ्वीराज चौहान स्मारक और तारागढ़ में साध्वी अनादि सरस्वती के सानिध्य में कल सुबह 7 बजे झंडाहोरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
तारागढ़ पर यह पहला अवसर होगा जब सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर उनके और तिरंगे झंडे के साथ तारागढ़ के द्वार पर लहराए । संघ के निष्ठावान, कर्मठ, कार्यकर्ताओं के वन्दे मातरम् , भारत माता की जय और पृथ्वीराज चौहान अमर रहे से आसमां गूंज उठा ।
साध्वी अनादि सरस्वती के मुख्य आतिथ्य और
अजयमेरु सनातन धर्म रक्षा संघ राजस्थान तपस्वी अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने क़िले के मुख्य द्वारा पर तिरंगा भी लहराया। सभा को राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल थदानी, रावत महासभा के डॉ शैतानसिंह रावत , अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संघ के विजय कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया ।संयोजक तरुण वर्मा ने सम्राट पृथ्वीराज और संयोगिता महारानी की प्रेम कहानी अजयपाल, हाथी खेड़ा , सोमलपुर , घूघरा गांव, तारागढ़ की गुफ़ाएं और बावड़ी की ऐतिहासिक जानकारी दी ।
पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर के सचिव सैयद रब नवाज़ जाफरी और अध्यक्ष मियां अहमद ने सभी का स्वागत किया । इनके अलावा अक़ील हुसैन , मेहमूद इजलाल.. एहसान हुसैन.. इमरान हुसैन.. सफ़दर हुसैन..पंचायत खुद्दाम सैयद ज़ादगान तारागढ़ अजमेर. राजस्थान. ने अगुवानी की । कार्यक्रम में योगाचार्य आर एन शर्मा, कार्यक्रम सामाजिक चिंतक देवेंद्र दीक्षित, सीनियर एडवोकेट भगवान सिंह चौहान , रामसिंह उदावत , मोहनलाल कुमावत, महावीर कुमावत, विजय कुमार शर्मा, बृजेश गौड, इंदर सिंह पवार, देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ ललिता शर्मा, मंजुला व्यास, गायत्री शर्मा, सुशीला उदावत, डॉ रामनिवास शर्मा, भुवनेश्वर मिश्रा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments
write views