Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________

बीकानेर में रोमांचक एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का आयोजन




 बीकानेर 

डॉ. व्यास मेमोरियल फाउंडेशन, एरो मॉडलिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से, बीकानेर में एयर शो और विमानन प्रदर्शनी का कार्यक्रम 29 जून 2024 को शाम 6:00 बजे बीकानेर के डूंगर कॉलेज मैदान में आयोजित करेगा।


*अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित*
बीकानेर, 28 जून। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित तनु एंटरप्राइजेज का अनुज्ञापत्र 7 जुलाई को एक दिन के लिए, हदां स्थित श्री करनी कृपा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कक्कू स्थित श्री विनायक मेडिकोज, आचार्यों की घाटी के नीचे स्थित श्री तारा मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 से 19 जुलाई तक 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments