मेडिसिन मुक्त स्वस्थ जीवन के लिए कार्यशाला रविवार को सिंधु महल में



2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024

आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...

Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
हमने मतदान कर दिया। आप भी मतदान अवश्य करें।
🌹


🙏*मेडिसिन मुक्त स्वस्थ जीवन के लिए कार्यशाला रविवार को सिंधु महल में*🙏
=========

===============
जोधपुर.
सही आहार, सही व्यायाम और सम्यक जीवन संबधी सूत्र के लिए *सन टू  ह्यूमन फाउंडेशन* की ओर से जोधपुर के रेलवे स्टेडियम में 2 से 7 जून 2024 को होने वाले शिविर से संबंधित जानकारी सिंधी समाज को दी जाएगी। इसके लिए सिंधी वेलफेयर और मेडिकल सोसायटी तथा सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर के सानिध्य में एक कार्यशाला, डेमो सेशन का आयोजन रविवार, 26 मई  को सिंधु महल, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में शाम को 7:00 बजे से 8:00 बजे तक किया जाएगा। 

सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैयालाल टैवानी ने बताया कि मां मैत्रयी, राधा मां, योग गुरु श्री राकेश गर्ग, जेसिका देवानी, राधिका जी, प्रिया जी, वैदेही जी तथा इंदौर से पधारे फाउंडेशन के अन्य प्रशिक्षकों द्वारा बताया जाएगा कि स्वस्थ और सुंदर जीवन कैसे जिया जाए ? आलस्य को कैसे त्यागें, बिना मेडिसिन के कैसे बीमारियों से निजात पाए, घुटने के दर्द से कैसे निजात पाएं, कैसे ब्रेन को शार्प करे, वजन कैसे नियंत्रित करे और आहार मे क्या परिवर्तन लाये जिससे की अम्लता मे कमी आए। 

सिंधी कल्चरल सोसायटी, जोधपुर के हरीश देवनानी ने बताया कि इस आनंदपूर्वक स्वस्थ जीवन कैसे जिए, सही व्यायाम और सही आहार क्या होगा इस पर विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी जो की अपने आप में अद्भुत है। इसलिए अधिक से अधिक लोग खास कर सिंधी समाज के लोग शिविर में सक्रियता से हिस्सा  लें और अपने जीवन को आनंदमय बनाने हेतु सक्रिय पहल करे। 
योग गुरु राकेश गर्ग ने बताया कि रेलवे स्टेडियम में सुन  टू  ह्यूमन फाउंडेशन के प्रमुख पूजनीय परम आलय जी द्वारा 6 दिवसीय शिविर में बताया जाएगा कि न केवल जीवन को सुंदर बनाएं, बल्कि मन और चेतना पर भी कार्य कर सकते है। यहां पर प्रवचन नहीं बल्कि प्रयोग किए जाएंगे। शिविर में सवेरे सभी को  स्वास्थ्य के लिए 20 से 25  आईटम वाला अद्भुत उर्जावान क्षारीय लाभदायक 
नाश्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। 

विजय भक्तानी,
सचिव ,
सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर
9414411805

Comments