2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
बिग वी का श्रेष्ठ परिणाम
20 मई, 2024 सोमवार को घोषित राजस्थान बोर्ड बारहवीं के वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षा परिणामों में सुदर्शना नगर, पवनपुरी स्थित बिग वी अकेडमी ऑफ कॉमर्स एण्ड आर्टस का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा ।
राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बिग वी की छात्रा ओजस्वनी चर्तुवेदी ने 94% अंको के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बीकानेर जिले में अधिकतम अंक प्राप्त किये। बिग वी के छात्र मनीष स्वामी पुत्र श्री पप्पू स्वामी ने 92.2% के साथ बिग वी में द्वित्तीय स्थान तथा नारायण सैनी पुत्र श्री धनराज सैनी ने 92% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
बिग वी के कला संकाय के विद्यार्थियों में प्रीती चौहान ने 88% अंको के साथ प्रथम स्थान, जतिन मोटवानी ने 87% के साथ द्वितीय स्थान तथा 82% के साथ कुसुम भदरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीबीएसई कॉमर्स के परीक्षा परिणामों में बिग वी के वासुदेव सारस्वत ने 90%, खुश रिजवानी ने 88% अंक प्राप्त किये । बिग वी के वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की । बिग वी के विद्यार्थियों ने विषयवार टंकण विषय में 100 अंक, बिजनेस स्टडी में 98 अंक, कम्प्यूटर सांइस में 98 अंक, इकोनोमिक्स में 96 अंक, एकाउण्टेन्सी में 96 अंक, मैथ्स में 96 अंक अंगेजी अनिवार्य में 97 अंक तथा जियोग्राफी में 95 अंक प्राप्त कर इन्स्टीटयूट को गौरवान्वित किया ।
संस्था संचालक विजय दिरानी के अनुसार सत्र 2023-24 में राजस्थान बोर्ड तथा सीबीएसई स्कूलिंग के सभी विद्यार्थी 100 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए । बिग वी को वाणिज्य संकाय के 46 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया। बिग वी के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता अंक प्राप्त किये ।
आज बिग वी में शानदार परीक्षा परिणामों पर पटाखे जलाकर आतिशबाजी की गयी, बिग वी की फैकल्टी टीम ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलायी तथा संस्था संचालक ने इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणामों का श्रेय बिग वी की कार्य के प्रति निष्ठावान व्याख्याताओं की टीम, विद्यार्थियो की मेहनत तथा अभिभावको के सहयोग को दिया ।
वर्तमान में बिग वी क्लासेज में 8th से लेकर 10th तक के सभी विषय तथा 11th एवं 12th के कॉमर्स एवं कला संकाय के सभी विषयों की तैयारी सर्वश्रेष्ठ व्याख्याताओं की टीम के द्वारा करवायी जाती है। कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के नये बैंच स्कूलिंग तथा कोचिंग के लिये प्रवेश प्रारम्भ है।
Comments
Post a Comment
write views