Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : अंदर से लॉक कार में युवक-युवती मृतावस्था में मिले





















✍️

बीकानेर : अंदर से लॉक कार में युवक-युवती मृतावस्था में मिले

बीकानेर 

नजदीकी श्रीडूंगरगढ में कांकड़ भैरूजी मंदिर के पास एक लग्जरी गाड़ी में युवक व युवती के शव मिले हैं। पुलिस ने दोनों के बारे में जानकारी जुटा कर उनके परिजनों को सूचना कर दी है। 


श्रीडूंगरगढ थानाप्रभारी अशोक बिश्‍नोई ने बताया कि कार में शव मिलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। कार अंदर से लॉक थी, इसलिए दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला गया। इनमें युवती की पहचान प्रिंयंका जाट पुत्री प्रताप निवासी गांव नीनाण (भादरा) व युवक की पहचान संदीप महरिया पुत्र पालाराम जाट निवासी गांव सहुवाला (भादरा) जिला हनुमानगढ के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।


थानाप्रभारी बिश्‍नोई ने बताया कि युवक संदीप महरिया शादीशुदा बताया जा रहा है और उसके दो बच्‍चे हैं। वहीं, युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार में मिली संदिग्‍ध वस्‍तुओं की भी जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments