Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : मुन्नाभाई सक्रिय, 20 लाख लेकर एसआई भर्ती में पहुंचा, धरा गया दोस्त की जगह पहुंचा था परीक्षा में





















✍️

राजस्थान : मुन्नाभाई सक्रिय, 20 लाख लेकर एसआई भर्ती में  पहुंचा, धरा गया 

दोस्त की जगह पहुंचा था परीक्षा में

 सांचौर

प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप स्टूडेंट्स में रहने वाला युवक पैसे के लालच में डमी कैंडिडेट बन गया। मामला सामने आने पर एसओजी की टीम ने युवक को सांचौर के जोधवास गांव से गिरफ्तार किया। युवक पूर्व में भी फर्जी परीक्षा के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। मामला सांचौर जिले का है। जहां के गांव जोधवास का रहने वाला युवक हरचंद देवासी प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप रेंक लाया करता था। मगर तेजी से पैसे कमाने के लालच में डमी कैंडिडेट बन गया। जिसके चलते हरचंद को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। दौसा का रहने वाला डालूराम मीणा भी हरचंद की वजह से ही एसआई बना था। एसओजी डालूराम मीणा को गिरफ्तार कर चुकी है। जोधावास निवासी हरचंद देवासी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत बेहद गरीबी में निकाली, लेकिन वह पढ़ाई में मेघावी था। जिसके चलते एक एक करके पांच परीक्षाओं में चयन हुआ। जिसमें तीन परीक्षाओं में राजस्थान में टॉप तीन से चयन हुआ था, लेकिन तेजी से पैसे

कमाने के चलते डमी कैंडिडेट बनने का कार्य शुरू कर दिया।

पीटीईटी में तीसरी रेंक आने के बाद बढ़ा था हौसला : हरचंद देवासी ने शुरुआत में बीए करने के बाद पीटीईटी की पहली परीक्षा दी। जिसमें ऑल राजस्थान में तीसरी रेंक आई थी। इसके बाद उसने अलग अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाया। हर परीक्षा में सफलता मिलती गई। पहली बार 2016 में रीट की परीक्षा दी। जिसमें 119 नंबर के साथ 64 वीं रैंक आई थी, लेकिन किसी कारण यह भर्ती कोर्ट में अटक गई। इसके बाद हरचंद ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी। जिसमें ऑल राजस्थान थर्ड रेंक आई। इसके बाद 2018 की रीट की परीक्षा में हिंदी व सामाजिक विषय से चयन हो गया।

मॉर्निंग न्यूज @




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies