Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

Rail-News : श्रीगंगानगर-खातीपुरा (जयपुर)- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का संचालन








💃















👉


श्रीगंगानगर-खातीपुरा (जयपुर)- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा बिलवा स्थित राधास्वामी सतसंग में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 


 उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04721, श्रीगंगानगर-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.12.23, 

बुधवार को (01 ट्रिप) श्रीगंगानगर से 19.30 बजे रवाना होकर दिनांक 21.12.23 को 08.05 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी।

 इसी प्रकार गाडी संख्या 04722, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.12.23, रविवार को (01 ट्रिप) खातीपुरा से 19.30 बजे रवाना होकर दिनांक 25.12.23 को 07.45 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। 


यह रेल सेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।




Post a Comment

0 Comments