Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रांका ने मुंह मीठा करवा बधाई दी, कहा - जमीनी कार्यकर्ता को सीएम बनाना भाजपा में ही संभव, प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ ने भी प्रसन्नता जताई








💃














👉


रांका ने मुंह मीठा करवा बधाई दी, कहा - जमीनी कार्यकर्ता को सीएम बनाना भाजपा में ही संभव 
प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ ने भी प्रसन्नता जताई

बीकानेर। सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत करने, दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाने एवं वासुदेव देवनानी को स्पीकर नियुक्त करने पर पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। 

भाजपा नेता महावीर रांका ने कहा कि पहली बार के विधायक और जमीनी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाना यह भाजपा में ही संभव हो सकता है। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो वंशवाद को कभी पनपने नहीं देती और संगठन के कार्यकर्ता को प्राथमिकता देती है।

 रांका ने कहा कि नवनियुक्त भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की राह पर अग्रसर होगा। शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर महावीर रांका के कार्यालय में युधिष्ठरसिंह भाटी, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, राजेन्द्र व्यास, झंवरलाल गहलोत आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ
राजस्थान के मु-
यमंत्री के रूप में
भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी और
प्रेमचंद बैरवा को उप मु-
यमंत्री बनाए
जाने पर प्रबुद्ध जन प्रकोष्ठ भारतीय जनता
पार्टी बीकानेर के संयोजक सुधीर
केवलिया सहसंयोजक प्रदीप सिंह चौहान
और श्रीमती माया श्रीमाली ने प्रसन्नता
व्यक्त की, और इनको अपनी
शुभकामनाएं प्रेषित की ।



Post a Comment

0 Comments