Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जयपुर में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम ! भाजपा विधायक तय करेंगे या...








💃











👉


जयपुर में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम ! भाजपा विधायक तय करेंगे या... 

जयपुर/दिल्ली /बीकानेर 

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर अब अपनी परंपरा के अनुसार राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम तय करने जा रही है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षकों को राजस्थान भेज रहा है। विधायक दल की बैठक जयपुर में होगी। उसमें जो नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आएंगे उन पर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में मोहर लगा सकता है। 

अभी तक जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें दिया कुमारी योगी बालक नाथ वसुंधरा राजे सिंधिया सीपी जोशी गजेंद्र शेखावत शामिल है। दो-तीन दिन पहले तक इन नामों में अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल रहे लेकिन बीते दो दिन से उनके नाम पर चर्चा सामने नहीं आ रही। हवा यह भी है कि संसदीय दल की बैठक में ये नाम इसी क्रम में वरीयता से रखे जा सकते हैं।

 माना जा रहा है कि इन्हीं नाम में से  एक को केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय दल जिम्मेदारी सौंप सकता है। लेकिन कतिपय जानकारों का यह भी कयास सामने आ रहा है की संभवतया नवाचार और भाजपा की नीतियों के मुताबिक इन सभी नाम से इतर कोई नया नाम भी प्रधानमंत्री मोदी सुझा सकते हैं।

और पीएम मोदी 24 के लिए भाजपा के लक्ष्य 400 पार को हासिल करने की मंशा के साथ ही कोई नाम बता सकते हैं। 

 लेकिन  यह भी तय माना जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण सहमति से ही नाम तय होगा। 

आमजन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महंत बालक नाथ और दीया कुमारी में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं बता रहा है। 


Post a Comment

0 Comments