Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अफीम ले जाते चार आरोपी गिरफ्तार, 01 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम तथा एक स्वीफ्ट व एक होण्डा सिटी कार जब्त








💃















👉

अफीम ले जाते चार आरोपी गिरफ्तार, 
01 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम तथा एक स्वीफ्ट व एक होण्डा सिटी कार जब्त


> पुलिस थाना नवलगढ तथा जिला स्पेशल टीम झुंझुनूं की संयुक्त कार्यवाही ।

> प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते हुए चार आरोपियों को किया गया गिरफतार 

> आरोपियों के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम तथा एक स्वीफ्ट व एक होण्डा सिटी कार की गई जब्त। ➤ जब्तशुदा अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत है करीब 07 लाख रुपये।

 महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज, सीकर  सत्येन्द्र सिंह IPS द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के कम में जिला पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र कुमार विश्नोई IPS व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा RPS तथा  राव आनन्द RPS पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ़ के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ तथा जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.12.2023 को ग्राम बिरोल क्षेत्र से आरोपियों के कब्जे से एक स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 में से 01 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम तथा दो कार जब्त की जाकर चार आरोपीयों को गिरफतार किया गया।

-: घटना का विवरण:-

दिनांक 09.12.2023 को श्रीमती कंचन उप निरीक्षक मय जाप्ता तथा  कल्याण सिंह सउनि

प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू मय जाप्ता द्वारा ईलाका थाना में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान नीकुदास जी आश्रम बिरोल के पास एक स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 तथा होण्डा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3388 को चैक की गई तो स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 में आरोपी राजकुमार उर्फ राजूलाल, योगेश उर्फ रिंकू, रमेश तथा हनुमान चौधरी के कब्जे में 01 किलो 400 ग्राम अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसको नियमानुसार जब्त किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 तथा होण्डा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3388 को जब्त किया जाकर आरोपी राजकुमार उर्फ राजूलाल, योगेश रिंकू रमेश तथा हनुमान चौधरी को गिरफतार किया गया तथा मु.न. 435/2023 धारा 8/18, 25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान  शिवदास मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ द्वारा प्रारंभ किया गया।

-: पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-

दिनांक 09.12.2023 को पुलिस थाना नवलगढ तथा जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू द्वारा नीकुदास जी आश्रम बिरोल के पास संदिग्ध वाहन एक स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 तथा होण्डा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3388 को चैक कर स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 में आरोपी राजकुमार उर्फ राजूलाल, योगेश उर्फ रिंकू, रमेश तथा हनुमान चौधरी के कब्जे से 01 किलो 400 ग्राम अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम जब्त की जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 06 सीई 8580 तथा होण्डा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीडी 3388 को जब्त किया जाकर आरोपी राजकुमार उर्फ राजूलाल, योगेश उर्फ रिंकू, रमेश तथा हनुमान चौधरी को गिरफतार किया गया।

प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपीयों को आज दिनांक 10.12.2023 का  न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिनसे जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम के खरीदने तथा बेचने के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपियों से पूछताछ की जाकर प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

-: नाम पता आरोपी :-

राजकुमार उर्फ राजूलाल पुत्र  शंकरलाल जाति धाकड उम्र 20 साल निवासी धमन्जा पुलिस थाना बेगू जिला चितौडगढ़

योगेश उर्फ रिंकू पुत्र  राजेन्द्रप्रसाद जाति जाट उम्र 35 साल निवासी बिरोल पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुंनू

रमेश पुत्र  भैरुलाल जाति धाकड उम्र 22 साल निवासी बामनहेडा पुलिस थाना बेगू जिला चितौडगढ

4 हनुमान चौधरी पुत्र  रतनलाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी हिण्डोला बास पुलिस थाना लाम्बा हरि सिंह जिला टॉक

-: सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम :-

  शिवदास मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ

 कंचन उप निरीक्षक पुलिस थाना नवलगढ  कल्याण सिंह सउनि, प्रभारी डीएसटी झुंझुंनू

  शशिकान्त एचसी न. 95 डीएसटी झुंझुंनू

  मुकेश कुमार कानि. न. 316 पुलिस थाना नवलगढ

  विकास कुमार कानि. न. 996 पुलिस थाना नवलगढ

 इन्द्र सिंह कानि. न. 562 पुलिस थाना नवलगढ

 भींवाराम कानि. चालक न. 1072 पुलिस थाना नवलगढ

 मोहित कानि. न. 165 डीएसटी झुंझुंनू

 सुरेश कानि न. 877 डीएसटी झुंझुंनू

 हरीश कानि. न. 925 डीएसटी झुंझुंनू

 महावीर कानि. न. 930 डीएसटी झुंझुंनू

विशेष भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही में  कल्याण सिंह सउनि, प्रभारी जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू तथा  शशिकान्त एचसी न. 95 जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू का विशेष योगदान रहा है।


Post a Comment

0 Comments