Type Here to Get Search Results !

डिब्रुगढ-लालगढ ये रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी और इस ट्रेन का नरखेड स्टेशन पर ठहराव Rail-News








symbolic pic 



**



**




*खबरों में बीकानेर*


दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

डिब्रुगढ-लालगढ ये रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी
और इस ट्रेन का नरखेड स्टेशन पर ठहराव

उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मण्डल पर औड़िहार-भटनी रेलखण्ड पर भटनी-पोकोल स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगीः-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 06.11.23 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.11.23 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनीयाहवा-गोरखपुर होकर संचालित होगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 06.11.23 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।


*जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का नरखेड स्टेशन पर ठहराव* 

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का नरखेड स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव बढाया जा रहा है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19713/19714, जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक 21.08.23 से नरखेड स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया था, जिसे आगामी आदेशों तक बढा दिया गया है।  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies