Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

प्लेटफार्म पर कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश ने बचा लिया महिला को






**



**




*खबरों में बीकानेर*

प्लेटफार्म पर कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश ने बचा लिया महिला को 

जोधपुर में प्लेटफार्म पर एक महिला को ट्रेन के नीचे आने से एक कॉन्स्टेबल ने बचा लिया। वह ट्रेन पर चढ़ रही कि गिर पड़ी लेकिन कांस्टेबल उसे खींच कर प्लेटफॉर्म पर ले आया। वाकिया सीसीटीवी में कैद हो गया। 

यह घटना जोधपुर रेलवे स्टेशन की है। सोमवार शाम को हुए इस हादसे के बाद महिला व उसके पति को रेस्ट रूम में लाया गया ।

महिला की जान बचाने वाले कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश के मुताबिक साबरमती-जैसमलेर एक्स्प्रेस में संतोष (45) और उनके पति सत्यनारायण सवार होने वाले थे। अचानक से ट्रेन चल पड़ी। संतोष का एक पैर ट्रेन की सीढ़ियों पर ही था कि उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे गिर गई। 


 



Post a Comment

0 Comments