Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चुनाव : चार दशक पार्टी संग खड़े नेता ने समर्थकों के साथ पार्टी-प्रत्याशी को हराने का संकल्प लिया












**



**




*खबरों में बीकानेर*

चुनाव : चार दशक पार्टी संग खड़े नेता ने समर्थकों के साथ पार्टी-प्रत्याशी को हराने का संकल्प लिया 

बीकानेर 
बीकानेर में चार दशक से अधिक समय तक अपनी पार्टी के साथ खड़े एक नेता ने इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को हराने का संकल्प अपने समर्थकों के साथ मिलकर ले लिया है। जी हां यह बीकानेर की ही बात है। यहां गुरुवार की शाम सूरदासानी बगेची में कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला को हराने का संकल्प लिया। इस मौके पर किराडू का कहना था कि 1980 से कांग्रेस और कल्‍ला का साथ देते आने का सिला उन्हें यह मिला कि आमजन व समर्थकों की बात छोड़िए वह अपने परिवार के एक सदस्य का भी कार्य नहीं करवा सके। इस बार बीकानेर के हित में वे इन्‍हें हराने के लिए तन, मन और धन से जुटेंगे। उन्‍होंने स्पष्ट कर दिया कि इस चुनाव में वे निर्दलीय या अन्‍य किसी भी राजनीतिक दल से प्रत्‍याशी के तौर पर मैदान में नहीं आ रहे। वे इस बार केवल और केवल मंत्री कल्‍ला को हराने के लिए जी जान से जुटेंगे।

भाई को भूल गए...! 

 किराड़ू ने कहा कि मंत्री कल्‍ला मीडिया से बातचीत के दौरान मुझे अपना भाई बताते हैं, लेकिन पूछना चाहता हूं कि पांच साल तक भाई को याद क्‍यों नहीं किया? असल में मंत्री कल्‍ला पांच साल तक सत्‍ता के नशे में चूर रहे।





Post a Comment

0 Comments