Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कृष्णानंद गिरि महाराज की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित










Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 

 🚩🚩🚩🚩🚩

औरों से हटकर सबसे मिलकर 
© खबरों में बीकानेर 

 https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999





🌞:


खबरों में बीकानेर


कृष्णानंद गिरि महाराज की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर । ब्रह्मलीन निरंजन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कृष्णानंद गिरी महाराज की इक्कतीसवीं पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सत्संग भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रमांे में धर्मान्मुखी भक्तों एवं महाराज के शिष्यों ने शिरकत की। 


सत्संग भारती के शक्तिरतन रंगा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुबह रतनेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक पं. जुगलकिशोर ओझा के आचार्यत्व में पुरोहित परिवार द्वारा किया गया। इसके बाद चित्र पूजन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।


 इस अवसर पर श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानंद गिरि महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिकता व ब्राह्ामणों को नित्य संध्या वंदन करने की आवश्यकता है।

 महाराज श्री ने कहा कि साधु संतों के सानिध्य में अज्ञान रूपी अंधकार से 
ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर जीवन को अग्रेसित किया जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा में शक्तिरतन रंगा, पिन्टू जोशी, कैलाश छंगाणी, 
न्यायिक अधिकारी श्यामसुंदर व्यास, भाइया महाराज, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा, नंदकिशोर सोनी, मंगलचंद रंगा, साहित्यकार 
कमल रंगा, पं. महेन्द्र व्यास, पप्पू जोशी, सुरेन्द्र व्यास, मनोज व्यास, ़रासबिहारी जोशी, ऋषि रंगा, रामकुमार हर्ष, नवरतन रंगा, राजस्थानी भाषा एवं साहित्य अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी, संजय हर्ष फाउण्डेशन के नवल व्यास, अशोक व्यास, महेश व्यास,
सुरेश पुरोहित, शिक्षा विभाग के अधिकारी अनिल व्यास, गणेश बोहरा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, गिरिजाशंकर आचार्य, किशोर 
पुरोहित, ज्योतिप्रकाश रंगा आदि ने स्वामीजी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें
काफी श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

Post a Comment

0 Comments