Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कलश यात्रा से गोरख धोरा भीनासर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की हुई शुरुआत














Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर

कलश यात्रा से गोरख धोरा भीनासर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की हुई शुरुआत 

योगी राम नाथ जी महाराज के सान्निध्य में गोरख धोरा भीनासर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। 

आयोजन से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कलश यात्रा आज सुबह गोरख धोरा से प्रारंभ हुई। कुम्हारों का मोहल्ला अमरपुरा बास मालियों का मोहल्ला मुरली मनोहर मंदिर मुरली मनोहर गौशाला से मुख्य रोड भीनासर जवाहर विद्यापीठ  गंगाशहर चौराहा सुजानदेसर रोड  भाटियों का मोहल्ला से होते हुए गोरख धोरे पर पहुंची। 

वहां आरती के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं वह लड़कियां थी। सभी  मिट्टी के बने कलश उसके ऊपर नारियल रख करके पूरे रास्ते कीर्तन करती भी चल रही थी। 

यात्रा में सबसे आगे डीजे में हरिनाम कीर्तन चल रहा था। बीकानेर में संत समाज के दो अलग-अलग स्थानों पर बिराज रहे हैं वह संत भी शामिल हुए और सभी संत अपने अलग-अलग वाहन व रथ पर बिराज रहे थे। 

 संत महात्माओं में महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज ,राजू नाथ महाराज कोठारी, योगी रामचंद्र महाराज ,दीपक नाथ, आदि कई संत उपस्थित रहे। 

कलश यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत भी हो रहा था। पुष्प वर्षा हो रही थी। ठंडे पानी की शरबत की व्यवस्था भी थी। 

Post a Comment

0 Comments