Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दुखद ट्रेन हादसा : सवा दो सौ से अधिक की मौत, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅

😪😫😩😨😭😭😭😭😥









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

दुखद ट्रेन हादसा : सवा दो सौ से अधिक की मौत, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

( आंकड़े सोशल मीडिया और न्यूज चैनल से, हम सटीक आंकड़ों के लिए पुष्टि नहीं करते - सं ) 

पहले पढें देर रात जारी रेलवे की विज्ञप्ति। फिर नीचे अब तक वायरल खबर 

ट्रेन सं. 12841 शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 12864 SMVB - HWH सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पास पटरी से उतर गई

बहनगाबाजार रेलवे स्टेशन 02.06.2023 को लगभग 18.55 बजे। तत्काल दुर्घटना राहत ट्रेन, SPARME, ART को खड़गपुर, बालासोर और संतरागाछी से मंगवाया गया।

SPARMV KGP को 19.02 बजे आदेश दिया गया और KGP को 19.23 बजे छोड़ा गया।

उसी समय एआरटी/ एमएफडी का आदेश दिया गया और 19.36 बजे केजीपी छोड़ दिया।

एआरएमई भद्रक 19.25 बजे, एआरटी भद्रक 20.20 बजे, खुर्दा स्पार्मे 20.35 बजे और खुर्दा एआरटी 21.48 बजे रवाना हुई।

युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम, मेडिकल टीम, एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर हैं।

अभी तक इस दर्दनाक हादसे में ... लोगों के हताहत होने की सूचना है और .... घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर बालासोर, खंटापारा, सोरो और गोपालपुर स्वास्थ्य इकाइयों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

हावड़ा, संतरागाछी, शालीमार, खड़गपुर और बालासोर में हेल्पडेस्क खोले गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर:

एचडब्ल्यूएच: 033-2638227

केजीपी: 8972073925, 9332392339

बीएलएस: 8249591559, 7978418322, 8585039521

एसएचएम: 9903370746

एसआरसी: 8109289460, 8340649469

रेलवे कर्मचारी और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर चल रहा है।


Balasore में 3 ट्रेनों की टक्कर में अब तक 288 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा लोग घायल | Top News ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. इस दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1000 लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 1000 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है..

Odisha Coromandel Express Accident: ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत, 650 से अधिक घायल; रेल मंत्री और CM ने स्थिति का लिया जायजा
Coromandel Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाहानगा स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 238 लोगों की मौत हो गई, जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल हैं।

मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस की जोरदार भिड़ंत, 238 लोगों की मौत
ओडिशा में एक दिवसीय शोक की घोषणा
सीएम नवीन पटनायक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा

Odisha Coromandel Train Accident Live Updates: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 238 की मौत हो गई है, जबकि 650 लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।

Odisha Train Accident: राहत और बचाव कार्य में जुटीं NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीमें
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि NDRF की सात, ODRAF की पांच और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

Odisha Train Tragedy: एमके स्टालिन ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थिति का लिया जायजा
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थिति का जायजा लिया।










साभार C P MEDIA जागरण से 







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments