Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : आज यहां मॉर्निंग में हटाए अतिक्रमण, अवलोकन और निर्देश के बाद 16 घंटे में ही अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :

बीकानेर : आज यहां मॉर्निंग में हटाए अतिक्रमण, अवलोकन और निर्देश के बाद 16 घंटे में ही अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

बीकानेर : अवलोकन और निर्देश के बाद 16 घंटे में ही अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम

बीकानेर में शुक्रवार को अपराह्न बाद जिला कलेक्टर ने सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक सड़क का अवलोकन किया था। उन्होंने इस क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर भी निर्देश दिए थे। आज शनिवार की सुबह सुबह ही अतिक्रमण हटाने टीम पहुंच गई। आने वाले कुछ घंटों अथवा दिनों में यदि इस एरिया में धंसी सड़क क प्रति कलेक्टर की नाराजगी पर भी संबंधित विभाग और ठेकेदार कदम उठाते हैं तो यह एक अच्छा संकेत कहा जा सकेगा। 

*जिला कलेक्टर ने किया कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण*
*सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक देखी सड़क*
बीकानेर, 2 जून। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने नगर निगम के जोड़बीड़ स्थित कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दो खाली और भरे हुए कचरा वाहनों को तुलवाए और इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण प्रभावी तरीके से लागू हो, यह सुनिश्चित किया जाए। निगम द्वारा कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग के लिए आईटी टूल्स का प्रयोग किया जाए। उन्होंने इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। उन्होंने सूरसागर का अवलोकन किया और यहां सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सूरसागर से गवर्नमेंट प्रेस तक सड़क का निरीक्षण किया तथा हाल ही में बनी सड़क धस जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को यह कार्य संवेदक से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूरसागर स्कूल के पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments