Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

योग भवन का उद्घाटन कर कानून मंत्री ने 25लाख देने की घोषणा की









Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

खबरों में बीकानेर


योग भवन का उद्घाटन कर कानून मंत्री ने 25लाख देने की घोषणा की 


बीकानेर 
 
प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में जो योग भवन बना है, वह
बीकानेर का सबसे बड़ा योग सेन्टर बनना चाहिए। यह कहा केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने। वे यहां मंगलवार को गंगाशहर स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में योग भवन के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा जी का सौंवा जन्मदिवस है, और यह योग भवन उनको समर्पित है। केंद्रीय मंत्री ने योग भवन सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपए स्वीकृत किए। 

विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने अपने संबोधन में योग के महत्व को इंगित रेखांकित किया।  अपनी निधि से राशि देने की घोषणा की।

 अध्यक्षता शिवबाड़ी मठ के मठाधीश स्वामी विमर्शानन्द जी महाराज ने की। उनका कहना था कि जैसे धर्म आत्म शुद्धी के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार योग शरीर की शुद्धी करता है। स्वागत भाषण शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य ने दिया। 
अतिथियों का तिलक लगाकर सुश्री प्राची शर्मा ने स्वागत किया।
अतिथियों ने वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा और आयुर्वेद के जनक धनवन्तरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धामय स्मरण किया। 

केन्द्र की ओर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल का अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी ने शॉल ओढ़ाकर, उपाध्यक्ष श्री भगवान अग्रवाल ने साफा पहनाकर, चिकित्सा
अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर एवं कार्मिकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन एवं आगंतुकों का आभार केन्द्र मंत्री बनवारीलाल शर्मा ने किया।




Post a Comment

0 Comments