Type Here to Get Search Results !

वीडियो : महेश नवमी समारोह पोस्टर का विमोचन हुआ, होंगे अनेक धार्मिक आयोजन


खबरों में बीकानेर

title="khabar; FIR; crime; Railway; News; Bikaner; Rajasthan; Police; Rail; News; Breaking; Collector; Commissioner; Chief Minister; Education; Science"


🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*
वीडियो : महेश नवमी समारोह पोस्टर का विमोचन हुआ, होंगे अनेक धार्मिक आयोजन

वीडियो : महेश नवमी पर होंगे अनेक धार्मिक आयोजन




बीकानेर।माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस महेश नवमी का पर्व पर अनेक आयोजन किये जाएंगे। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वाधान में 29 मई को माहेश्वरी समाज पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ अपने प्राकट्य दिवस को मनाएगा। मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस दिन प्रात:8 बजे सर्वप्रथम मरूनायक चौक स्थित मंडल के कार्यालय में पूजा अर्चना,कलम-दवात व तराजू की पूजा की जाएगी। तत्पश्चात सदैव की भांति सुबह 10 बजे विश्वकर्मा गेट के बाहर स्थित बिनानी बगीची में भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया जाएगा। इसी प्रकार के शाम 5 बजे सोनगिरी कुंआ स्थित से महेश भवन से सचेतन झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकलेगी,जो डागा चौक,बिन्नाणी चौक,तेलीवाड़ा,मोहता चौक,मून्धड़ा चौक,दम्माणी चौक,गोपीनाथ भवन,बी के स्कूल,जस्सूसर गेट होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर माहेश्वरी सदन पहुंचेगी। शोभायात्रा में सभी आयु वर्ग के माहेश्वरी समाज के गणमान्य शामिल होंगे। शोभायात्रा के समापन के बाद सामूहिक रूप से सभी भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना व आरती करेंगे। व्यवसायी जुगल राठी ने बताया कि रात 8 बजे से पूगल रोड स्थित माखन भोग में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रहेगा तथा इस अवसर पर महाप्रसाद का भी आयोजन होगा। इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। जिसमें समाज के लोगों के अलावा अन्य समाज के लोग भी भागीदारी निभाएंगे।




 मंडल मंत्री सुशील करनाणी ने बताया कि सभी माहेश्वरी बंधुओं से अलग-अलग ग्रुप बनाकर डोर टू डोर स ंपर्क किया जा रहा है। आयोजनों के कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन महेश भवन में किया गया। विमोचन अवसर पर जगदीश कोठारी,पवन राठी,घनश्याम कोठारी,रामकिशन राठी,घनश्याम कल्याणी,प्रो नरसिंह बिन्नाणी,किशन चांडक,नारायण डागा,रामकिशन डागा,निपुण राठी,योगेश लढ्ढा,रामकु मार राठी,शिव प्रसाद राठी व अनिल सोनी उपस्थित रहे।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies