Type Here to Get Search Results !

संभागीय आयुक्त निगम और ठेकेदार की मनमानी से अनभिज्ञ !!


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*

संभागीय आयुक्त निगम और ठेकेदार की मनमानी से अनभिज्ञ !! 

संभागीय आयुक्त सर थोडी नजर इधर डाले, निगम व ठेकेदार के मनमानी के चलते जोशीवाड़ा इलाके के लोग परेशान हैं। 

बीकानेर। निगम व ठेकेदार की आपसी खीचतान के चलते शहर में सीवरेज की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे आमजन खासा परेशान है। और इस सबसे संभागीय आयुक्त अनभिज्ञ हैं। दरअसल पिछले काफी सालों से देखा जा रहा है शहर के कई ऐसे इलाके है जहां पर सीवरेज पूरी तरह से चौक हो चुकी है और गंदा पानी दिनभर सडक़ पर बहता रहता है। जब इस बारे में निगम को शिकायत करते है तो वो कहते है ठेकेदार को इसकी सूचना देवे। मजे की बात है जब ठेकेदार को सूचित किया जाता है वो कहते है पहले निगम में शिकायत दर्ज करवाओ। उसके बाद सीवरेज का काम होगा। दोनों के जबाब के नीचे शहर की जनता मर रही है। 
 
ऐसा ही मामला  

 के जोशीवाड़ा क्षेत्र के वासियो को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले एक साल से इलाके की सीवरेज पूरी तरह  चौक हो गई इसका मुख्य कारण है कोटगेट से निकलने वाले नाले को बंद कर रखा है। जिससे गंदा पानी आगे नहीं जाकर पीछे पूरी सीवरेज में भरा रहता है। जिससे जोशीवाड़ा व अन्य इलाकों में  सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों पर पसर रहा है तथा कई घरों में तो इतनी सीलन आ गई है कि उनके कमरों में रहना दूभर हो गया है। जब इस बारे में निगम से जानकारी चाही तो पर्याप्त न मिली लेकिन आम आदमी ने अपने तंई पुख्ता तौर बताते कहा कि प्रेमजी पॉइंट पर बनी सीवरेज अंदर से पूरी तरह से चौक है और आगे गंदा पानी नहीं जाने से कोटगेट पर बने नाले को बंद कर दिया है। जिससे गंदा पानी प्रेमजी पॉईज तक नहीं जाता है और पीछे ही शहर की सीवरेज में जमा हो रहा है।
 
यदि ऐसा है तो यह बहुत गंभीर और संवेदनशील मामला है। अगर समय 
रहते इस समस्या का सामाधान नहीं किया तो कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है। सीलन से कोई भी मकान गिर सकता है। जोशीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो रास्ता जाम कर विरोध किया जायेगा। क्योंकि मानसून आने को है और बारिश में तो पानी निकासी पहले ही लचर सिद्ध होती रही है। 








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies