मुख्यमंत्री गहलोत ने देश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बताया, कहा - कर्नाटक से मोदी-शाह को बड़ा झटका


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅

symbolic pic






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*
मुख्यमंत्री गहलोत ने देश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बताया, कहा - 
कर्नाटक से मोदी-शाह को बड़ा झटका 

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने मोदी-शाह को बड़ा झटका लगा है, दूसरी और देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है। इसका फायदा आने वाले चुनाव में नजर आएगा। वे पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के जवाई बांध में चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा से कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने में अहम योगदान रहा। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की। इसके बाद जनसभा में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने जवाई बांध में
आयोजित जनसभा को संबोधित करते
हुए कहा कि उन्होंने पाली का बजट में
बहुत ध्यान रखा। पालीवालों को बिना
मांगें संभाग दिया। जवाई बांध को
पुनर्भरण के लिए २५५४ हजार करोड़ का
बजट दिया। स्कूलें, कॉलेज, सड़कें
सहित बहुत कुछ दिया है। जिससे पाली
विकास के नए पायदान चढ़ेगा। इशारों ही
इशारों में उन्होंने कह दिया कि उन्होंने
पाली का बजट में ध्यान रखा है तो अब
चुनाव में पालीवाले कांग्रेस का ध्यान
रखे। जिससे फिर से प्रदेश में कांग्रेस की
सत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि पाली
जिले के मारवाड़ जंक्शन और रोहट से
गुजरने वाले दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोयर के
फायदे कुछ सालों बाद पालीवासियों को
नजर आएंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंप के
फायदों के बारे में बताया। इसके साथ ही
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कामधेनु
योजना, ५०० रुपए में सिलेंडर, खाद्य
सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य
कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते
हुए यह जताने का प्रयास किया कि प्रदेश
की कांग्रेस सरकार जनता के हित के लिए
इतने काम कर रहे है। जिससे उन्हें बढ़ती
महंगाई से राहत मिलेगी।








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Comments