Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

प्रथम कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप में राजस्थान टीम उपविजेता बीकानेर को 14 पदक


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅








*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻







*



 प्रथम कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप में राजस्थान टीम उपविजेता
 बीकानेर को 14 पदक

 बीकानेर , 10.05.23/ कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रथम कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप का आयोजन 30 अप्रैल से 7 मई तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस बॉयज मिलिट्री स्कूल, फूलगांव हवेली, पुणे में किया गया जिसमें राजस्थान टीम ने 78 पदक जीत कर उपविजेता ट्रॉफी हासिल की जिससे बीकानेर के 14 पदक हैं। 
कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव रेंशी प्रीतम सेन (ब्लैक बेल्ट, जापान) ने बताया की किफी एसोसिएशन द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम में 4 दिन राष्ट्रीय स्तर पर कूडो मिक्सड मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया तथा 2 दिन तक प्रथम कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप के मुकाबले हुए जिसमें 25 राज्यों के 600 से अधिक कूडोकाजो ने भाग लिया राजस्थान टीम के कूडोकाजो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए 78 पदक के साथ उप विजेता बनी ज्ञात रहे राजस्थान टीम ने पिछले 3 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार चैंपियन ट्रॉफी हासिल की थी राष्ट्रीय अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा ने सिहान राजकुमार मेनारिया (अध्यक्ष,कूडो राजस्थान), रेशी प्रीतम सेन (सचिव, कूडो राजस्थान) को उप विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सेंसेई सोनिका सैन ने बताया की बीकानेर के मार्शल आर्टिस्टो का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा इस चैंपियनशिप में विभिन्न भार व आयु वर्ग में छह स्वर्ण, पांच रजत व तीन कांस्य पदक मिले जिसमें दीपक सियाग, शशि गहलोत, तुषार कनौजिया, सुशांत अग्रवाल, मोहम्मद दानिश शेख, अंकिता मारू ने स्वर्ण पदक युवराज छाचर, लक्की चांवरिया, गौरी भाटी, मान्यता भाटी, डिंपल मारू ने रजत पदक तथा आयुष गोयल, संवित चंद्रा, भव्य भारद्वाज ने कांस्य पदक जीतकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया बीकानेर की ओर से विजय सिंह अंजली व्यास, पार्थ व्यास ने रेफरी की भूमिका निभाई ।
राजस्थान टीम की ऐतिहासिक जीत व बीकानेर के कूडोकाजो की उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेंद्र सिंह शेखावत, विधि सलाहकार श्रीभगवान मारू,दिव्या डुमरा, नीलम जोहरी, सुषमा रॉय, नदीम हुसैन, बजरंग व्यास ने बधाई व शुभकामनाएं दी, टीम के बीकानेर पहुंचने पर परिवार जन व कूडोकाजो के द्वारा स्वागत किया गया।










C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments