Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : 13 उपाध्यक्ष, 19 महासचिव, 29 सचिवों वाली कार्यकारिणी संभालेगी शहर कांग्रेस की कमान


खबरों में बीकानेर



🚰जल बचाओ



🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी




हाईलाइट्स :





Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information 🚩🚩🚩🚩🚩 औरों से हटकर सबसे मिलकर © खबरों में बीकानेर https://bahubhashi.blogspot.com https://bikanerdailynews.com ®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 🌞:

👇




🌅









*औरों से हटकर सबसे मिलकर*




*
** 












🚪







✍🏻 बीकानेर : 13 उपाध्यक्ष, 19 महासचिव, 29 सचिवों वाली कार्यकारिणी संभालेगी शहर कांग्रेस की कमान







*

बीकानेर शहर कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी अंततः घोषित की गई है। जिसमें अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 19 महासचिव, 29 सचिवों सहित 68 पदाधिकारी शामिल हैं। अब यही कार्यकारिणी शहर कांग्रेस की कमान संभालेगी। 

इस कार्यकारिणी में शामिल कतिपय पदाधिकारियों का मानना है कि आलाकमान ने जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत के सुझाए महिलाओं व युवाओं के अधिकांश नामों को सम्मान दिया है। 

पद-दायित्व सूची : 
 महांमत्री पद पर नितिन वत्सस (मनोनीत पार्षद),कोषाध्यक्ष पद पर रवि पारीक,उपाध्यक्ष पद पर ललित तेजस्वी,नन्दलाल जावा (पार्षद),दिलीप बांठिया,टींकू भाटी,श्रीलाल व्यास,अब्दुल मजीद खोखर,मकसूद अहमद(पीसीसी सदस्य),हीरालाल हर्ष,अयूब अली सोढ़ा,जयदेव सिंह शर्मा,अरविंद मिढ्ढा,मनीष पुरोहित,संतोष प्रजापत को मिला है। वहीं महासचिव पद पर शिवकुमार गहलोत,पी के सरीन,नितिन चढ्ढा,रवि पुरोहित,आजम अली (मनोनीत पार्षद),वसीम राजा,हेमंत यादव,मनोज किराडू (मनोनीत पार्षद),राहुल जादूसंगत,शुलक्ष ज्याणी,आंनद जोशी,सोनूराज आसूदानी,फिरोज भाटी(जन अभाव अभियोग सदस्य),शशिकला राठौड़ (मनोनीत पार्षद ),तोलाराम सियाग,प्रेमरतन जोशी,जावेद पडि़हार (पार्षद,हज कमेटी के स्टेट मेंबर),करणीसिंह राजपुरोहित,यूनिस अली (पार्षद प्रतिनिधि) को बनाया गया है। वहीं सचिव पद पर पूनम नायक,अभिषेक गहलोत,बरजा राज भील,गजानंद शर्मा,मनोज चौधरी,शफी खां,घनश्याम शर्मा,गौरव शर्मा,रफीक पंवार,आरिफ भुट्टो,देवकिशन गहलोत,एजाज पठान,हाजरी खां,अकबर,अर्चना नांगल,भवानी सिंह राजपुरोहित,पाबूराम नायक,ताहिर हसन कादरी (पार्षद प्रतिनिधि ),सरदार अमरीक सिंह,लक्ष्मी गुप्ता,एडवोकेट संदीप शेखावत,मुमताज बानो,रामनाथ आचार्य,राजूदेवी व्यास,मुमताज शेख,संतोष पडि़हार,संतोष गुर्जर,रईस अली,सोहन राव को नियुक्त किया है। प्रवक्ता पद पर विकास तंवर,अनिल सारड़ा और सोशल मीडिया प्रभारी पर जयवीर सिंह वाल्मीकि,मोहम्मद अकरम अली को नियुक्त किया गया है। 








C P MEDIA







खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments