Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

खास :- प्रियंका गांधी ने किया बारात का स्वागत, इस शादी में राहुल गांधी-गहलोत समेत तमाम मंत्री पहुंचे



*खबरों में...*🌐




🖍️

--




औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

--

... खबर 👇नीचे पढ़ें...








-

खास :- प्रियंका गांधी ने किया बारात का स्वागत, इस शादी में राहुल गांधी-गहलोत समेत तमाम मंत्री पहुंचे

अलवर (cpm his)। पूर्व राजपरिवार में हुई शादी में
देशभर के 60 से ज्यादा पूर्व राजघरानों के सदस्य पहुंचे।
विशेष मेहमानों में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के
अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी
शामिल थे। सभी का राजसी परंपराओं के साथ स्वागत
किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी
की बुधवार को हुई शादी में बारात का स्वागत प्रियंका
गांधी ने किया। इससे पहले तीन दिन तक हुई शादी के
फंशन में 200 से ज्यादा देसी-विदेशी मेहमान शामिल
हुए। शहर के फूलबाग पैलेस में हुई इस रॉयल वेडिंग में
भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका ने कुंवर अविजित
सिंह के साथ फेरे लिए। पाली के पूर्व राजपरिवार के
सदस्य अविजित की बारात मंगलवार को ही अलवर
पहुंच गई थी। अलवर के फूलबाग पैलेस में कलश
बंधवाई की रस्म हुई। बुधवार शाम बारात प्रताप
ऑडिटोरियम से फूलबाग पैलेस तक निकली। पैलेस के
अंदर तक दूल्हा हाथी पर पहुंचा। मंगल गीतों के साथ
दूल्हे का स्वागत किया गया। बारात के स्वागत में प्रियंका
गांधी भी शामिल रहीं। फूलबाग परिसर में कांग्रेस और
अन्य दलों के दिग्गज नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे से
मिले। प्रियंका-राहुल गांधी ने भंवर जितेंद्र सिंह के साथ
खाना गया। इससे पहले रात करीब नौ बजे राहुल गांधी
शादी में पहुंचे थे। राहुल देर रात 12 बजे तक यहां मौजूद
रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सीपी
जोशी, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री
ममता भूपेश, टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, विधायक
संदीप यादव, दीपचंद खैरिया भी पहुंचे।मंगलवार को ही
नेपाल, त्रिपुरा, नाभा (पटियाला), राजकोट (गुजरात),
दतिया (मध्य प्रदेश), पठानकोट (पंजाब), जोधपुर,
करौली, धौलपुर, रतलाम (मध्य प्रदेश),जैसलमेर,
किशनगढ़ (अजमेर) राज परिवार के सदस्य पहुंचे। 

-





Post a Comment

0 Comments